New Delhi, 1 अगस्त . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने Friday को बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है और मैं 100 प्रतिशत सबूतों के साथ ये बोल रहा हूं.
राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास एटम बम है और ये फटेगा तो हिंदुस्तान में चुनाव आयोग कहीं नहीं दिखेगा. उन्होंने ये भी कहा कि अधिकारी रिटायर भी हो जाएंगे तो छोड़ेंगे नहीं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास सबूत है कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है, और मैं ये हल्के में नहीं बोल रहा हूं. मैं 100 प्रतिशत सबूतों के साथ ये बात कह रहा हूं. हम जैसे ही ये सबूत सबके सामने रखेंगे, पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोट चोरी करा रहा है. किसके लिए करा रहा है—भाजपा के लिए करा रहा है. ये ओपन एंड शट है; इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता.
उन्होंने कहा कि हमें मध्य प्रदेश में संदेह था, Lok Sabha चुनाव में संदेह था, और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में संदेह था. हमें स्टेट लेवल पर लगा कि चोरी हुई है. एक करोड़ वोटर ऐड हुए थे, फिर हम थोड़ा डिटेल में गए. चुनाव आयोग हमारी मदद नहीं कर रहा था, इसलिए हमने अपनी तरफ से जांच करवाई. इस जांच में 6 महीने लगे और जो हमें मिला है, वो एटम बॉम्ब है, और ये फटेगा तो आप हिंदुस्तान में इलेक्शन कमीशन कहीं नहीं देखेंगे.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं सिरियसली बोल रहा हूं, चुनाव आयोग में जो भी वोट चुराने का काम कर रहे हैं, उन्हें हम छोड़ेंगे नहीं. क्योंकि आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं, जो देशद्रोह है. आप कहीं भी हों, चाहे आप रिटायर ही क्यों न हो जाएं, हम आपको ढूंढ निकालेंगे.
–
एसके/
The post राहुल गांधी का बड़ा दावा,’हमारे पास एटम बम है, फटेगा तो हिंदुस्तान में चुनाव आयोग कहीं नहीं दिखेगा’ appeared first on indias news.
You may also like
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की तारीखों का ऐलान, जगदीप धनखड़ का इस्तीफा और सियासी हलचल
LIC की इस स्कीम ने बदलˈ दी किस्मत – सिर्फ ₹93,000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख, जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा
गठिया, अस्थमा और कब्ज का अचूकˈ इलाज है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का आसान सा कैच छोड़कर माथा पीट रहे होंगे अंग्रेज, इंग्लैंड की लंका लगनी अब तय!
सहेली के प्यार में औरत सेˈ बना मर्द, लेकिन हो गई बड़ी गड़बड़, माथा पीट रहे दोनों