बीजिंग, 19 अगस्त . चीन का आठवां डॉक्टर दिवस Tuesday को था. राष्ट्रीय चिकित्सा और स्वास्थ्य आयोग के संबंधित अधिकारी ने कहा कि हाल के वर्षों में चीन में डॉक्टरों की संख्या लगातार बढ़ रही है. चिकित्सा प्रौद्योगिकी की क्षमता और सेवा स्तर में सुधार हुआ. इससे लोगों को और श्रेष्ठ चिकित्सा सेवा मिली है.
बताया जाता है कि वर्ष 2024 के अंत तक चीन में स्वास्थ्य कर्मियों की कुल संख्या 1 करोड़ 57 लाख 80 हजार तक पहुंची. इनमें लाइसेंस प्राप्त चिकित्सकों और लाइसेंस प्राप्त सहायक चिकित्सकों की संख्या 50 लाख 82 हजार है.
प्रति हजार लोगों पर डॉक्टरों की संख्या 3.61 तक पहुंच गई है. चीन की चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली दुनिया की सबसे बड़ी है.
इस साल डॉक्टर दिवस का विषय सद्गुण आचरण में है और कुशलता परिश्रम में है. राष्ट्रीय चिकित्सा और स्वास्थ्य आयोग समेत चार विभागों ने हाल में वर्ष 2025 संस्करण के चिकित्सा कर्मियों के लिए व्यावसायिक आचार संहिता जारी की. इसका उद्देश्य चिकित्सा कर्मियों की व्यावसायिक नैतिकता को मजबूत करना है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
ना भौंकता है ना काटता है… फिर भी हर इंसान इसˈ कुत्ते को दांतों से चबाता है! जानिए आखिर ये कुत्ता है कौन
Health: क्या सुबह के समय हार्ट अटैक का ख़तरा ज़्यादा होता है? इस वजह से आते हैं अटैक
नींद की समस्या: पानी की कमी और अन्य कारण
T20 cricket : फिल सॉल्ट ने बाउंड्री पर लपका कमाल का कैच, कमेंटेटर हुए हैरान
सोया हुआ भाग्य जगाना हो तो करें इन चीजों का गुप्तˈ दान बनते हैं रुके हुए काम और मिलती है अद्भुत सफलता