Mumbai , 2 सितंबर . रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन-19’ कलर्स पर प्रतिदिन प्रसारित हो रहा है. शो में रोजाना कंटेस्टेंट के बीच तकरार देखने को मिलती है. ऐसे में जब माहौल गर्म हो जाता है तो कुछ कंटेस्टेंट सीमा लांघ कर दूसरे के बारे में कुछ भी अनाप-सनाप बोल जाते हैं.
ऐसा ही इसके लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला. वेटरन एक्ट्रेस कुनिका सदानंद को कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट ने दो पैसे की फ्लॉप एक्ट्रेस कह दिया. इसके बाद से ही social media पर लोग फरहाना की आलोचना कर रहे हैं.
दरअसल, बिग बॉस के घर में जीशान कादरी और दूसरे कंटेस्टेंट मिलकर नीलम गिरी के साथ बहस कर रहे थे. इसमें फरहाना भी कूद पड़ीं. नीलम ने उनको नजरअंदाज किया तो उनसे उलझ पड़ीं. उन्हें दो पैसे की लड़की कह दिया. इसके बाद जो हुआ वो किसी जंग से कम नहीं था. नीलम उन पर चिल्लाईं और कुनिका भी इसका हिस्सा बन गईं. दूसरे कंटेस्टेंट्स को भी फरहाना का ये कमेंट पसंद नहीं आया.
कुनिका सदानंद ने फरहाना को सोच समझकर बोलने की हिदायत दी. उन्होंने बड़ी होने के नाते उन्हें डांटा भी. मगर फरहाना कुछ अलग ही मूड में थीं. उन्होंने कुनिका को भी खरी-खरी सुना दी. फरहाना कुनिका को भला-बुरा कहने लगी.
बातों-बातों में फरहाना ने कुनिका को ‘फ्लॉप एक्ट्रेस’ तक कह दिया. इसके बाद यह भी कहा कि उनके बच्चों को कुनिका को देखकर शर्म आ रही होगी कि वो नेशनल टीवी पर कैसा बर्ताव कर रही हैं. बिग बॉस के घर में ही नहीं, फरहाना के ऐसे बर्ताव की हर तरफ आलोचना हो रही है. social media पर भी लोग फरहाना भट्ट के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं.
‘बिग बॉस सीजन-19’ कलर्स और जियो हॉटस्टार पर रोज प्रसारित हो रहा है. इसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. इसे रात 9:30 बजे जियो हॉटस्टार पर और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है.
–
जेपी/केआर
You may also like
उदयपुर में स्कूल की बच्ची से रेप करने वाला जिम ट्रेनर पकड़ा गया, पुलिस लाई सामने तो फूट-फूट रोने लगा
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल
Flood Uttar Pradesh : UP में बारिश का कहर, नदियों में उफान, कई जिलों में स्कूल बंद