New Delhi, 30 अक्टूबर . कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि Friday सुबह 10 बजकर 3 मिनट तक रहेगी. इसके बाद दशमी तिथि शुरू हो जाएगी. इस दिन सूर्य तुला राशि में और चंद्रमा मकर राशि में सुबह 6 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. इसके बाद कुंभ राशि में गोचर करेंगे.
द्रिक पंचांग के अनुसार, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय सुबह 10 बजकर 41 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 4 मिनट तक रहेगा. इस तिथि पर कोई विशेष त्योहार नहीं है, लेकिन वार के हिसाब से आप Friday का व्रत रख सकते हैं.
ब्रह्मवैवर्त पुराण और मत्स्य पुराण में Friday के दिन माता लक्ष्मी, संतोषी और शुक्र ग्रह की अराधना करने के लिए बताया गया है. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा और व्रत करने से सुख, समृद्धि, धन-धान्य और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.
इस दिन विधि-विधान से पूजा करने पर सभी कष्ट दूर होते हैं और माता रानी भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं. ज्योतिष शास्त्र में यह व्रत शुक्र ग्रह को मजबूत करने और उससे जुड़े दोषों को दूर करने के लिए भी रखा जाता है.
अगर कोई भी जातक व्रत को शुरू करना चाहता है, तो किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के पहले Friday से कर सकता है. आमतौर पर 16 Friday तक व्रत रखने के बाद उद्यापन किया जाता है.
सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें. पूजा स्थल पर गंगाजल छिड़कें. लाल कपड़े पर माता लक्ष्मी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें. दीप जलाएं और फूल, चंदन, अक्षत, कुमकुम और मिठाई का भोग लगाएं. ‘श्री सूक्त’ और ‘कनकधारा स्तोत्र’ का पाठ करें. मंत्र जप करें, ‘ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः’ और ‘विष्णुप्रियाय नमः’ का जप भी लाभकारी है.
पूजा के अंत में कमल पुष्प अर्पित करें, लक्ष्मी चालीसा पढ़ें. प्रसाद में खीर, मिश्री और बर्फी बांटें. इस दिन गरीबों को भोजन, वस्त्र या धन दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.
–
एनएस/एएस
You may also like

बिहार के विकास में कांग्रेस और सहयोगी दलों की जीरो उपलब्धि रही: प्रवीण खंडेलवाल

मुंबई: कई घंटों तक बच्चों को बंधक बनाने वाले किडनैपर की मौत, अब तक क्या-क्या पता चला?

'रील बनाएगा बिहार का नौजवान', चुनाव प्रचार में एंट्री लेते ही गरजे संजय सिंह, नीतीश सरकार के पोस्टर पॉलिटिक्स पर किया प्रहार

कोडिंग में भारत का तोड़ नहीं, अमेरिका को पछाड़ा, GitHub पर बजा डंका

दुनिया की खबरें: चीन-यूएस में ट्रेड डील हुई पक्की और तूफान 'मेलिसा' ने क्यूबा, हैती और जमैका में भारी तबाही मचायी




