Mumbai , 30 जुलाई . टीवी एक्ट्रेस डॉली चावला ने अपने नए धारावाहिक ‘तुम से तुम तक’ में निभाए जा रहे किरदार ‘मीरा’ के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि यह किरदार उनके वास्तविक जीवन से बिल्कुल अलग है, जिसके कारण इसे निभाना चुनौतीपूर्ण है.
डॉली ने बताया, “मैं मीरा का किरदार निभा रही हूं, जो आर्या (शरद केलकर) के ऑफिस, खाने और दवाइयों सहित हर चीज का ध्यान रखती है. उसे यह पसंद नहीं कि कोई और आर्या के करीब आए या उसे महत्व दे. अब जब ऑफिस में अनु (निहारिका चौकसे) आई, तो मीरा को जलन हो रही है. वह अपने बॉस के अलावा किसी की नहीं सुनती.”
उन्होंने कहा, “लोगों ने मेरे पिछले हर काम को पसंद किया है और मुझे उम्मीद है कि वे मीरा को भी उतना ही प्यार देंगे, भले ही वे उसके नकारात्मक किरदार को नापसंद करें. हर किरदार चुनौतीपूर्ण होना चाहिए, तभी उसे निभाने में मजा आता है. मीरा मेरे असल व्यक्तित्व से बहुत अलग है और यही इसे रोमांचक बनाता है. इस किरदार को अपनाने में समय लगा, लेकिन मैं इसे लेकर उत्साहित हूं.”
डॉली ने शो को ‘हां’ कहने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा, “जब प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया, तो मैं बहुत उत्साहित थी. यह प्रोडक्शन हाउस मेरे लिए परिवार जैसा है. जब उन्होंने मुझे ‘मीरा’ के किरदार के बारे में बताया, तो मैं खुश हो गई. यह शो सात भाषाओं में पहले से मौजूद है, इसलिए प्रदर्शन का दबाव है, लेकिन हिंदी में इसे बनाना शानदार है.”
‘तुम से तुम तक’, ‘आर्या’ और ‘अनु’ के बीच उम्र के अंतर वाले प्रेम की कहानी है. डॉली ने कहा, “वास्तविक जीवन में भी उम्र के अंतर वाली प्रेम कहानियां होती हैं. प्यार धीरे-धीरे बढ़ता है. ‘अनु’ और ‘आर्या’ की कहानी भी ऐसी ही है, जो धीरे-धीरे खुलती है. उम्र सिर्फ एक संख्या है.”
प्रतीक शर्मा और पार्थ शाह के प्रोडक्शन हाउस स्टूडियो एलएसडी के बैनर तले बने इस धारावाहिक में शरद केलकर और निहारिका चौकसे मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह शो रोजाना जी टीवी पर प्रसारित होता है.
–
एमटी/एबीएम
The post चुनौतीपूर्ण है ‘तुम से तुम तक’ में ‘मीरा’ का किरदार : डॉली चावला appeared first on indias news.
You may also like
SSC EXAM में पूछा, कौन सी चीज है जिसको लड़कियां खाती भी है और पहनती भी है
ताजमहल के रहस्यमय दरवाजे: क्या छिपा है इसके अंदर?
क्या सच में झूठ बोलने पर कौआ काटता है? जानें इसके पीछे की सच्चाई
ताजमहल का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है
देश में इन 5 जगहों पर सबसे ज्यादा हैं प्रोपर्टी के रेट, 1 गज जमीन खरीदने में भी अमीरों के छूट जाते हैं पसीने