मंगलागिरी, 6 नवंबर . भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज ने महिला क्रिकेट के उत्थान के लिए आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन की सराहना की है. उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट के लिए बोर्ड का योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा है.
मीडिया से बात करते हुए मिताली राज ने कहा, “आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने महिला क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है. मैं आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन से एक साल से जुड़ी हुई हूं. मैं राज्य में महिला क्रिकेट की देखभाल करती हूं, और मुझे यहां महिला क्रिकेट के विकास में अपने विचारों, सोच और अनुभव को लागू करने की पूरी आजादी दी गई है. यह तो बस शुरुआत है. मुझे उम्मीद है कि हम देश के इस हिस्से से और भी कई खिलाड़ियों को निखारेंगे ताकि वे आगे चलकर India का प्रतिनिधित्व कर सकें.”
मिताली ने कहा कि राज्य Government महिला क्रिकेट के विकास को लेकर जागरूक है. Government का प्रोत्साहन हमें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है. निकट भविष्य में कई और खिलाड़ी राज्य से निकलेंगी और देश का प्रतिनिधित्व करेंगी.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को नवी Mumbai में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता. पहली बार विश्व चैंपियन बनी भारतीय महिला टीम में आंध्र प्रदेश की खिलाड़ी श्री चरणी भी शामिल रहीं. चरणी ने टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 9 मैचों में 14 विकेट लेकर India को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई.
मिताली राज ने श्री चरणी के साथ आंध्र प्रदेश के Chief Minister एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की. आंध्र प्रदेश Government ने श्री चरणी के लिए 2.5 करोड़ रुपये कैश अवॉर्ड की घोषणा की है. Government चरणी को ग्रुप 1 की नौकरी और कडप्पा में एक घर भी देगी.
बात अगर मिताली राज की करें तो क्रिकेट में करियर बनाने का सपना देख रही करोड़ों लड़कियों की वह प्रेरणा हैं. आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन में महिला क्रिकेट का नेतृत्व करते हुए वह युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में जुटी हुई हैं.
–
पीएके/
You may also like

बिहार में महिलाओं के लिए योजनाओं की धार से बढ़ी वोटों की रफ्तार! एनडीए या फिर महागठबंधन, बढ़े हुए मतदान का किसको लाभ?

फतेहपुर में सगे भाई की गवाही से आरोपी को सजा, पत्नी और बेटियों समेत 5 मौतों का दोषी

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: ग्रेटर नोएडा की रुकी आवासीय परियोजना की जांच, HC के रिटायर्ड जस्टिस को जिम्मेदारी

बिहार चुनाव में 'वोट चोरी' का खुलासा? पुणे की महिला पर कांग्रेस का सनसनीखेज आरोप

'पेद्दी' का पहला गाना 'चिकिरी-चिकिरी' रिलीज, राम चरण और रहमान ने बिखेरा जादू




