Next Story
Newszop

'उदयपुर फाइल्स' के प्रोड्यूसर को मिली जान से मारने की धमकी

Send Push

New Delhi, 11 जुलाई . राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ के निर्माता अमित जानी को Friday को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली.

इस मामले की जानकारी मिलते ही फिल्म के निर्देशक भारत एस. श्रीनेत और निर्माता अमित जानी मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.

इस बीच, फिल्म की रिलीज को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में Thursday को सुनवाई हुई. कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगा दी. कोर्ट ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इस मामले में अंतिम फैसला नहीं लेती, तब तक फिल्म रिलीज नहीं होगी. हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता जमीयत उलेमा-ए-हिंद को सिनेमैटोग्राफ एक्ट की धारा-6 के तहत केंद्र सरकार के पास अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए दो दिन का समय दिया. कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि यदि ऐसी शिकायत मिलती है, तो केंद्र सरकार को एक सप्ताह में फैसला लेना होगा.

‘उदयपुर फाइल्स’ 28 जून 2022 को उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर आधारित है. कन्हैया लाल पर आरोप था कि उन्होंने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी, जिसके बाद दो हमलावरों ने उनकी दुकान पर घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी थी. इस घटना को हमलावरों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया था, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया था.

फिल्म में विजय राज, रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 11 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. हालांकि, जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने याचिका दायर कर दावा किया कि फिल्म का कंटेंट सांप्रदायिक तनाव भड़का सकता है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से पहले कई कट्स लगाए थे.

वहीं, फिल्म के निर्माता का कहना है कि यह किसी समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि कट्टरवाद और आतंकवाद के खिलाफ है. विवाद के बीच कन्हैया लाल के परिवार ने फिल्म का समर्थन किया है.

एमटी/केआर

The post ‘उदयपुर फाइल्स’ के प्रोड्यूसर को मिली जान से मारने की धमकी first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now