Bhopal , 13 जुलाई . केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का मानवीय और दरियादिल अंदाज एक बार फिर देखने को मिला. Sunday को Bhopal के अवधपुरी इलाके में आयोजित जैन समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने जाते समय उन्होंने चेतक ब्रिज पर हादसे में घायल एक युवक की मदद की.
उन्होंने अपने काफिले को रुकवाकर न केवल घायल को अस्पताल पहुंचाया, बल्कि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर लोगों का दिल भी जीत लिया.
दरअसल शिवराज सिंह चौहान Sunday को अवधपुरी में जैन समाज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. इस दौरान उनका काफिला चेतक ब्रिज से गुजर रहा था. तभी ब्रिज पर भीड़ और हादसे का दृश्य देखकर उन्होंने तुरंत अपने काफिले को रुकवाया.
मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि एक युवक हादसे में घायल हो गया था और उसे तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता थी. शिवराज ने बिना देर किए घायल युवक को अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया. साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को फोन कर घायल का तुरंत और समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
इतना ही नहीं, उन्होंने एक अधिकारी को अस्पताल भेजकर यह सुनिश्चित किया कि युवक को हर संभव सहायता मिले. उनकी इस संवेदनशीलता ने मौके पर मौजूद लोगों का दिल छू लिया.
घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की. इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी शिवराज की इस दरियादिली की खूब चर्चा हो रही है. लोग उनकी संवेदनशीलता की सराहना कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में उनके कार्यकाल के दौरान भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई थीं, जब उन्होंने आम लोगों की मदद के लिए तत्परता दिखाई थी.
–
एकेएस
The post शिवराज सिंह चौहान का दिखा दरियादिली अंदाज, घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी से भेजा अस्पताल first appeared on indias news.
You may also like
तिल भी खोल सकता है किस्मत का दरवाज़ा! शरीर के इन 5 हिस्सों पर हो तो समझिए आप पर है धन लक्ष्मी की कृपाˈ
नौसेना के नए युद्धपोत, आईएनएस 'अर्णाला' में क्या है ख़ास?
मृत्यु के बाद किस तरह किया जाता है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब, 20 मिनट के लिए मृत हुए इस शख्स ने खोला उस दुनिया का राजˈ
आर माधवन की नई रोमांटिक फिल्म: क्या है उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री का राज?
15 साल से चल रहा था अवैध धर्मांतरण गिरोह, कैसे पता नहीं चला! छांगुर मामले में पुलिस और एजेंसियों पर बड़ा सवाल!