यरूशलम, 22 सितंबर . यहूदी नववर्ष ‘रोश हशाना’ की शुरुआत पर इजरायल के Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू ने दुनियाभर के यहूदी समुदाय को एक भावनात्मक और आशावादी संदेश दिया है. Monday को एक वीडियो जारी कर उन्होंने यहूदियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और यह भरोसा दिलाया कि इजरायल हमेशा आपका घर रहेगा.
नेतन्याहू ने कहा, “मेरे प्रिय यहूदी भाइयों और बहनों और इजरायल के समर्थकों! मेरी पत्नी और मेरी ओर से और साथ ही इजरायल Government की ओर से आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.”
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे यहूदी नववर्ष शुरू हो रहा है. दुनिया के कई हिस्सों में यहूदियों के खिलाफ नफरत और विरोध बढ़ता जा रहा है. मैं हर यहूदी से कहना चाहता हूं कि आप जहां कहीं भी हों, आप अकेले नहीं हैं. इजरायल हमेशा आपका घर रहेगा.
Prime Minister नेतन्याहू ने इजरायली सैनिकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि वे देश की रक्षा में एक मजबूत दीवार की तरह खड़े हैं. उन्होंने कहा, “मैं हमारे बहादुर सैनिकों से कहना चाहता हूं कि आप हमारे देश की ढाल हैं. इजरायल की जनता और पूरी यहूदी दुनिया आपके पीछे खड़ी है. आपकी सेवा को सलाम करती है और आपके परिवारों को गले लगाती है.”
नेतन्याहू ने आगे कहा कि नए वर्ष में इजरायल अपनी सुरक्षा को और मजबूत करेगा. उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, “आने वाले साल में हम मिलकर इजरायल की सुरक्षा को मजबूत करेंगे, अर्थव्यवस्था को बढ़ाएंगे, समाज को संवारेंगे और यहूदी संस्कृति और मूल्यों को आगे ले जाएंगे.”
नेतन्याहू ने यह भी प्रार्थना की कि नए साल में इजरायल अपने सभी बंधकों को सकुशल घर वापस ला सके. साथ ही उन्होंने ‘यहूदी आत्मा की अटूट शक्ति’ को ज्यादा मजबूत करने और शांति के दायरे को बढ़ाने की भी कामना की.
अपने वीडियो संदेश के अंत में नेतन्याहू ने कहा, “यरूशलम से मैं दुनियाभर के हर यहूदी परिवार को नववर्ष की शुभकामनाएं भेजता हूं. शाना तोवा.”
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
भारत का एक गांव जहां हर पुरुष` 2 शादियां करता है, पत्नियां सौतन नहीं बहन की तरह रहती हैं साथ-साथ
दमोहः अवैध उत्खनन में लिप्त 9 ट्रैक्टर ट्राली एवं एक जेसीबी जप्त
जबलपुरः महर्षि वाल्मीकी एवं महाराजा अजमीढ देव की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन
एक राजा था। वह एक दिन अपने` वज़ीर से नाराज हो गया और उसे एक बहुत बड़ी मीनार के ऊपर कैद कर दिया। एक प्रकार से यह अत्यन्त कष्टप्रद मृत्युदण्ड ही था। न तो उसे कोई भोजन पहुंचा सकता था और न उस गगनचुम्बी मीनार से कूदकर उसके भागने की कोई संभावना थी।
रायबरेली में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला, युवक पर केस दर्ज