New Delhi, 15 अगस्त . 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से अब तक का सबसे लंबा भाषण दिया. खास बात ये है कि इससे पहले भी ये रिकॉर्ड पीएम मोदी के नाम ही था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने करीब 103 मिनट लंबा भाषण देकर अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. एक बार फिर इस ऐतिहासिक दिन सबसे लंबा भाषण देने का तमगा पीएम मोदी ने अपने नाम किया. इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा सबसे लंबा भाषण देने का तमगा 98 मिनट का था, जो खुद उन्होंने ही साल 2024 में दिया था.
पीएम मोदी से पहले सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड देश के पहले प्रधानमंत्री एवं दिवंगत कांग्रेस नेता जवाहरलाल नेहरू के नाम था. नेहरू ने पहले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 1947 में लाल किले से 72 मिनट लंबा भाषण दिया था. हालांकि, 2015 में प्रधानमंत्री रहते हुए पीएम मोदी ने नेहरू के दशकों के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा और 86 मिनट लंबा भाषण दिया था.
अब तक 12 बार देश को संबोधित कर चुके पीएम मोदी ने सिर्फ एक बार ही एक घंटे से कम का भाषण दिया, जो 2017 में 56 मिनट का था. यह अब तक का उनका सबसे छोटा भाषण था. इसके बाद 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने 65 मिनट, 2015 में 86 मिनट, 2016 में 96 मिनट, 2018 में 82 मिनट, 2019 में 93 मिनट, 2020 में 86 मिनट, 2021 में 88 मिनट, 2022 में 83 मिनट, 2023 में 90 मिनट और 2024 में 98 मिनट का भाषण दिया था.
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिवायतन दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने ध्वजारोहण किया और देश की प्रगति, आत्मनिर्भरता, और 2047 तक ‘विकसित भारत’ के विजन पर आधारित ‘नया भारत’ थीम के तहत अपनी बात रखी.
–
एससीएच/केआर
You may also like
भारत के वो 6 मुस्लिम उद्योगपति जिनकी कामयाबी काˈ डंका दुनियाभर में बज रहा है जानिए कौन हैं ये सितारे
युवाओं के लिए प्रधानमंत्री का बड़ा ऐलान, निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पर मिलेंगे 15 हजार रुपये
बेंगलुरु में विस्फोट, एक लड़के की मौत और 10 से ज्यादा घायल
युवा ज्ञान, कौशल व ऊर्जा से राष्ट्र को दें मजबूती: विधायक
हिसार : बिश्नोई समाज के संत स्वामी राजेन्द्रा नंद का निधन, जनमाष्टमी कार्यक्रम रद्द