अगली ख़बर
Newszop

युवा बेरोजगारी से परेशान, महिला असुरक्षा बड़ा मुद्दा : भाई जगताप

Send Push

Mumbai , 2 अक्टूबर . Maharashtra कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई जगताप ने विजयादशमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं सभी देशवासियों और विशेषकर Maharashtra के लोगों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. हम इस त्योहार को दशहरा के रूप में मनाते हैं, जिसका संदेश हमेशा से यही रहा है कि असत्य पर सत्य की विजय होती है. लेकिन, आज के समय में अपने देश के हालात पर नजर डालें तो हम पाते हैं कि देश बहुत परेशान है. हमारे युवा बेरोजगारी से परेशान हैं, महिलाएं असुरक्षा से त्रस्त हैं और आम जनता बढ़ती महंगाई के बोझ तले दबी हुई है.

भाई जगताप ने केंद्र Government पर कहा कि पिछले 11 वर्षों से देश की स्थिति बदहाल है और इसके लिए मौजूदा Government जिम्मेदार है. 2014 के बाद से देश गलत दिशा में जा रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

दिल्ली Government ने Governmentी स्कूलों के पाठ्यक्रम में आरएसएस और वीर सावरकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे नेताओं के योगदान को शामिल करने की बात कही है.

भाई जगताप ने इस फैसले पर विरोध जताते हुए कहा, “आरएसएस ने स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों की मदद की और मुखबिरी का काम किया. ये लोग देशभक्ति की बात कैसे कर सकते हैं? वीर सावरकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने स्वतंत्रता संग्राम का विरोध किया. अगर इनका इतिहास बच्चों को पढ़ाया गया, तो देश में बड़ा आंदोलन होगा.”

Pakistan क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने India से ट्रॉफी लेने की बात कही है. जिस पर जगताप ने कहा, “India ने ट्रॉफी जीती है, खिलाड़ियों को राजनीति में न घसीटा जाए.”

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान पर टिप्पणी करते हुए जगताप ने कहा कि इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह दबाव में दिया गया बयान हो सकता है.

एकेएस/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें