Next Story
Newszop

वांग यी ने एससीओ के महासचिव से मुलाकात की

Send Push

बीजिंग, 17 जुलाई . चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने चीन के थ्येनचिन में एससीओ महासचिव नूरलान येर्मेकबायेव से मुलाकात की.

इस मौके पर वांग यी ने कहा कि एससीओ दुनिया में सबसे बड़ी जनसंख्या, सबसे विशाल क्षेत्र और बड़ी निहित शक्ति वाले व्यापक क्षेत्रीय संगठन होने के नाते दिन-ब-दिन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित कर रहा है. क्षेत्रीय शांति व स्थिरता बनाए रखने और विकास व पुनरुत्थान बढ़ाने में एससीओ अहम भूमिका निभाता है. विश्वास है कि महासचिव के नेतृत्व में सचिवालय एससीओ का कुशल संचालन, विभिन्न पक्षों में समन्वय, एससीओ का प्रभाव बढ़ाने में ज्यादा भूमिका निभाएगा. चीन लगातार सचिवालय को समर्थन और सहायता देगा.

वांग यी ने कहा कि एससीओ का वर्तमान अध्यक्ष देश बनने के बाद चीन ने 90 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है. आशा है कि महासचिव लगातार चीन का समर्थन करेंगे और मित्रवत, एकजुट व फलदायी शिखर सम्मेलन के आयोजन में चीन की सहायता करेंगे.

वहीं, येर्मेकबायेव ने कहा कि एससीओ का वर्तमान अध्यक्ष देश बनने के बाद चीन ने समृद्ध योजना पेश की और इसका कार्यान्वयन किया. सचिवालय लगातार चीन का समर्थन करेगा और चीन के साथ थ्येनचिन शिखर सम्मेलन की तैयारी करेगा, ताकि शिखर सम्मेलन में व्यापक उपलब्धियां मिल सकें.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

The post वांग यी ने एससीओ के महासचिव से मुलाकात की first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now