बीजिंग, 18 अगस्त . चीनी जनता के जापानी अतिक्रमण विरोधी युद्ध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ मनाने के समारोह के लिए दूसरा व्यापक अभ्यास 16 अगस्त की शाम को 5.30 बजे से 17 अगस्त की सुबह 3.30 बजे तक चीन की राजधानी पेइचिंग स्थित थ्येनआनमन में आयोजित हुआ.
करीब 40 हजार लोगों ने अभ्यास और गांरटी कार्य में भाग लिया.
बताया जाता है कि पहले अभ्यास के आधार पर दूसरे व्यापक अभ्यास में अधिक तत्व और विषय जोड़े गए. स्मारक समारोह, इकट्ठा और निकासी आदि सभी प्रक्रिया अच्छी तरह से व्यवस्थित रही. अभ्यास का अपेक्षित लक्ष्य प्राप्त हुआ.
इससे कमांड व्यवस्था और संगठनात्मक सहायता कार्य के संचालन का परीक्षण फिर एक बार किया गया.
संबंधित अधिकारी ने कहा कि दूसरे व्यापक अभ्यास की समय अवधि और लंबी है और शामिल क्षेत्रों का पैमाना और बड़ा है. सभी नागरिकों और पर्यटकों की समझ और समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
जमानत पर रिहा आरोपी ने फेसबुक फ्रेंड बनकर शादी की, लाखों ठगे, स्कूटी बेच दी, दो शादियों का राज खुला तो फरार
वजन घटाने के लिए डाइट में ले रहे हैं ओट्स, लेकिन पहले जान लें ये जरूरी बातें
इंदौर में रोड के नाम बदलने पर विवाद, मेयर ने पार्षद के खिलाफ दिया कार्रवाई का निर्देश
जीएसटी बूस्टर : शेयर बाजार ने इस सप्ताह वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद दिखाई मजबूती
रात भर जलाता रहा नोटों की गड्डियां, फिर जली करंसी से जाम हो गई नालियां… पटना में इंजीनियर के घर पर रेड में क्या-क्या मिला?