मुंबई, 7 जुलाई . बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने सिनेमा में महिलाओं की बदलती स्थिति पर बात की. उन्होंने कहा कि अब एक नई पीढ़ी की एक्ट्रेस सामने आ रही हैं, जो सिर्फ रोमांटिक या पारंपरिक किरदार ही नहीं निभा रही हैं, बल्कि एक्शन से भरे, दमदार और चुनौतीपूर्ण रोल भी कर रही हैं.
उन्होंने ओटीटी पर भी बेबाक राय रखते हुए कहा कि फिल्मों के मुकाबले ओटीटी पर एक्ट्रेस को टैलेंट दिखाने का सही मौका मिलता है.
वाणी का मानना है कि यह एक अच्छा बदलाव है, जो दिखाता है कि महिलाएं अब हर तरह की भूमिका में आगे आ रही हैं और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं.
एक्ट्रेस ने कहा, “आजकल की नई एक्ट्रेस पुरानी सीमाएं तोड़ रही हैं. वह अब ऐसे किरदार कर रही हैं, जो एक्शन, तेज रफ्तार और उत्साह से भरपूर होते हैं. ये किरदार दिखाते हैं कि ताकत और गहराई से भरे भाव, दोनों एक साथ स्क्रीन पर दिख सकते हैं. अब भारतीय एक्ट्रेस बिना किसी डर के एक्शन फिल्मों में लीड रोल निभा रही हैं, जो पहले नहीं होता था. अब इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव देखा जा रहा है और ये बदलाव जरूरी भी है.”
वाणी कपूर जल्द ही नेटफ्लिक्स की थ्रिलर सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ से ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस का मानना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक्ट्रेस को अब पहले से बेहतर और दमदार कहानियों वाले रोल मिल रहे हैं. यहां कलाकारों को आजादी दी गई है, जिसके चलते वे ऐसे किरदार निभा सकते हैं, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करने वाले होते हैं.
ओटीटी डेब्यू को लेकर वाणी कपूर ने कहा, “मैं नेटफ्लिक्स पर अपनी पहली सीरीज के लिए कुछ खास और चुनौतीपूर्ण ढूंढ रही थी, और ‘मंडला मर्डर्स’ में मुझे वो मौका मिला. इसमें मैं एक ऐसे रोल में हूं, जो पहले से ज्यादा बोल्ड है. यह रोल मुझे शारीरिक और मानसिक तौर पर चुनौती देता है.”
एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे ओटीटी बहुत पसंद हैं. यहां एक्ट्रेस को ज्यादा बेहतर और दमदार रोल मिलते हैं, जिनमें हम अपनी अभिनय की असली कला दिखा सकते हैं. फिल्मों में अक्सर कहानी पुरुष एक्टर के इर्द-गिर्द ही घूमती है, जिससे एक्ट्रेस के रोल छोटे या सीमित रह जाते हैं. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर हमें ज्यादा मौके और खुलापन मिलता है, जिससे हम अपने टैलेंट को सही तरीके से दिखा सकते हैं.”
‘मंडला मर्डर्स’ सीरीज का निर्देशन गोपी पुथरन ने किया है. इसे वाईआरएफ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. इस शो में वाणी कपूर के साथ-साथ वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
यह वेब सीरीज 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
–
पीके/एबीएम
You may also like
रुतुराज और ईशान के बाद अब गुजरात टाइटंस के इस स्टार स्पिनर ने भी पकड़ी इंग्लैंड की राह, काउंटी में इस टीम से बिखेरेगा जलवा
Opinion: चिराग का '243 सीटों पर चुनाव' और मुकेश सहनी का 'मोदी के लिए जान' वाले बयान में छिपा BJP का गेम प्लान!
Rajasthan Reel Video: रील के लिए बाप बन गया विलेन, मासूम बच्ची के साथ शूट किया ये खौफनाक वीडियो
कांवड़ यात्रा: मुरादाबाद से दिल्ली-मेरठ हाइवे पर 11 जुलाई से नहीं चलेंगे भारी वाहन, डायवर्जन प्लान जानिए
कौन है मोंटू पटेल? 35 साल से कम उम्र में कब्जाई फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष की कुर्सी, अब CBI ने कसा शिकंजा