बेतिया,3 जुलाई . लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट को लेकर लगातार सवाल उठाते रहे हैं. उन्होंने बिहार में होने वाले चुनाव में भी धांधली की आशंका जताई है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने राहुल गांधी पर हमला बोला है.
संजय जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि तेलंगाना चुनाव में गड़बड़ी हुई थी या नहीं. उन्होंने कहा कि राहुल बिहार में आगामी चुनाव में अपनी हार मान चुके हैं.
भाजपा सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा, राहुल गांधी को बताना चाहिए कि तेलंगाना में गड़बड़ी हुई थी या नहीं. राहुल गांधी जानते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी हार तय है. उससे पहले ही ईवीएम का अपना रोना शुरू कर देते हैं. यह अच्छी बात है कि राहुल गांधी अभी ही बिहार में अपनी हार मान चुके हैं, इस कारण यह सब बोल रहे हैं.
उन्होंने स्पष्ट किया कि इलेक्शन कमीशन अपना काम पूरी पारदर्शिता के साथ कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब शहाबुद्दीन एक बार निकलता था तो 700 बूथों पर कब्जा कर लेता था, क्या राहुल गांधी वैसा ही चाहते हैं कि राजद के गुंडे निकले और सारे बूथों पर कब्जा कर ले.
उन्होंने साफ किया कि अब चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी हो नहीं पाती है. दो वोटर के बीच में यह निश्चित है कि एक मिनट का अंतर होना तय है, जिसके कारण चाहकर भी एक घंटे में 60 से ज्यादा वोट डाले नहीं जा सकते हैं. यही कारण है कि अभी बूथ लूटने का काम लालू प्रसाद और राष्ट्रीय जनता दल नहीं कर पा रहा है. बूथ लूटने की परंपरा को दोबारा से शुरू करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी बार-बार सवाल उठाते हैं.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल
दक्षिण भारतीय सिनेमा की ताजा खबरें: आमिर खान का नया किरदार और अन्य अपडेट
कालीधर लापता: अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का दिलचस्प रिव्यू
अमृतसर में कार और ऑटो रिक्शा में भिड़ंत, 4 लोगों की मौत, 6 घायल
अंशुला कपूर ने मानसिक स्वास्थ्य पर खोला दिल, भाई अर्जुन से की खुलकर बातें