पटना, 9 अगस्त . बिहार की पाटन पुलिस ने खनन क्षेत्र में संगठित अपराध की योजना बना रहे छह आरोपियों को समय रहते गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन, 12 जिंदा कारतूस, 7 लोहे के पाइप और एक कैंपर गाड़ी बरामद की.
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मुख्य बाजार में जुलूस निकाला. यह कार्रवाई थानाधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में की गई.
सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन मीणा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ढाणी कुण्डाला तन डोकन क्षेत्र में एक कमरे में कुछ संदिग्ध लोग मौजूद हैं, जिनके पास अवैध हथियार हैं और वे किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही पाटन थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इन लोगों को पकड़कर पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पहला आरोपी सचिन है, जो सिंगाराम का बेटा है. उसकी उम्र 21 साल है और वह पेजूका गांव का रहने वाला है. दूसरा आरोपी भी सचिन नाम का है, जो लक्ष्मी नारायण का बेटा है. उसकी उम्र 24 साल है और वह ढाणी तिल्लावाली, तन मावण्डा, थाना सदर नीमकाथाना, जिला सीकर का निवासी है.
तीसरा आरोपी दीपक है, जो बुद्धराम का बेटा है. उसकी उम्र 21 साल है और वह ढाणी पीयाला, तन मावण्डा कला, थाना सदर नीमकाथाना का रहने वाला है. चौथा आरोपी नरेश है, जो नन्दलाल का बेटा है, उसकी उम्र 26 साल है और वह वार्ड नंबर 8, मावण्डा खुर्द, थाना सदर नीमकाथाना का निवासी है.
पांचवां आरोपी अशोक है, जो सुखराम का बेटा है. उसकी उम्र 24 साल है और वह डोकन गांव का रहने वाला है, जो पाटन थाना क्षेत्र में आता है. छठा आरोपी करण है, जो सुवालाल का बेटा है. उसकी उम्र 20 साल है और वह रघुनाथपुरा गांव का निवासी है, जो सरुंड थाना क्षेत्र, जिला कोटपूतली-बहरोड़ में आता है.
पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है.
–
वीकेयू/
The post बिहार : पाटन पुलिस की कार्रवाई, खनन क्षेत्र में अपराध की साजिश रच रहे 6 बदमाश गिरफ्तार appeared first on indias news.
You may also like
David Warner तूफानी पारी से बनाया रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा T20 रन की लिस्ट में विराट कोहली को छोड़ा पीछे
दौसा में बाल वाहिनियों का जांच अभियान, एक बस में 72 बच्चे सवार मिले तो दूसरी का परमिट ही नहीं था
मोबाइल से लगाव ना बन जाए खतरा: सोते समय फोन को पास रखने की आदत से हो सकता है गंभीर नुकसान
कर्नाटक सरकार ने IPS अधिकारी रामचंद्र राव को सोने की तस्करी केस से बरी कर किया बहाल
AUS vs SA 2nd T20 Probable Playing XI: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, यहां देखिए संभावित प्लेइंग XI