Lucknow, 19 सितंबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों को चुनाव आयोग ने निराधार बताया. इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने चुनाव आयोग पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हमने कहा है कि ‘वोट चोरी’ की कोशिश हुई और इसलिए हमने ओटीपी का रिकॉर्ड, नाम, मोबाइल नंबर और आईपी एड्रेस भी मांगे, लेकिन यह हमें अभी तक नहीं दिया गया है.
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने से बातचीत में कहा, “यह कैसे आधारहीन है? हमने ‘वोट चोरी’ की कोशिश का आरोप लगाया है. हमने कहा है आपसे कि ओटीपी की ट्रेल दे दीजिए. मोबाइल नंबर दे दीजिए या आईपी एड्रेस दे दीजिए, लेकिन वे इसे नहीं दे रहे हैं. 18-18 लेटर कर्नाटक की सीआईडी लिख चुकी है. 9-9 लेटर कर्नाटक के मुख्य चुनाव आयुक्त लिख चुके हैं. मगर, वे ट्रेल नहीं दे रहे. किसको बचा रहे हैं?”
उन्होंने कहा, “हमने तो कहा है कि ‘वोट चोरी’ की कोशिश हुई. 6,058 लोगों के वोट डिलीट करने के लिए ऑनलाइन आवेदन हुआ. जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हमने नहीं किया. कौन सा कॉल सेंटर है? कौन सा सॉफ्टवेयर है? सीआईडी की जांच में सहयोग नहीं कर रहे, तो माना जाएगा कि आप लोकतंत्र के चोरों की रक्षा कर रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “चुनाव आयोग और ज्ञानेश गुप्ता को सात दिन के अंदर लेटर देना होगा. अब उनकी जुमलेबाजी नहीं चलेगी. लोकतंत्र को बचाने के लिए देश के युवा, नौजवान और किसान निकल पड़े हैं. यह यात्रा रुकेगी नहीं.”
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ‘सभी मंदिरों, मस्जिदों और चर्चों में हर हफ्ते राष्ट्रगान बजाने’ वाले बयान पर कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “धीरेंद्र शास्त्री को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी आरएसएस शाखाओं में राष्ट्रगान गाया जाए, यह बेहतर होगा. उसके बाद ही उन्हें इस तरह के बयान देने चाहिए.”
सीडीएस जनरल अनिल चौहान के बयान पर सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “सेना अपनी रणनीति बनाती है, उसका पूरा समर्थन कांग्रेस और देशवासी करते हैं. सेना ने रात को हमला किया या दिन में हमला किया है, हम सेना पर सवाल नहीं उठाएंगे. सेना अपने रणनीतिक कौशल और व्यावसायिक दक्षता के लिए जानी जाती है. हमें अपनी सेना पर गर्व है और पूर्ण विश्वास है.”
–
एफएम/एबीएम
You may also like
Women's World Cup 2025: टॉस पर मचा बवाल! भारत-पाकिस्तान मैच में रेफरी की गलती ने बढ़ाया विवाद
Bihar Election 2025: ईवीएम में रंगीन फोटो, पोस्टल बैलेट को लेकर नया नियम... बिहार चुनाव में पहली बार दिखेंगे ये 17 बड़े बदलाव
100 साल पहले हुई थी वाघ बकरी` चाय की स्थापना उच्च – नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश
5 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
अपनी जन्म तारीख से जानें आपके इष्ट` देवता कौन हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख