मुंबई, 1 मई . यूं तो टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ 2016 में ही बंद हो गया था, लेकिन आज भी एक्ट्रेस दीपिका सिंह शो में निभाए गए आईपीएस संध्या बींदणी के नाम से घर-घर मशहूर हैं. वह टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं, वहीं सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं. आज लेबर डे के मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर किया और मजदूरों के सम्मान में बेहद सुंदर संदेश भी लिखा.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में छोटी-छोटी क्लिप्स हैं, जिसमें दीपिका एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. कभी वह पैरों की एक्सरसाइज करती हैं, तो कभी योग करने लगती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका ने बेहद सुंदर कैप्शन दिया और मजदूर दिवस की बधाई दी.
दीपिका ने कैप्शन में लिखा- “मजदूरों के बिना कुछ भी मुमकिन नहीं… मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!”
उन्होंने अपने कैप्शन में हैशटैग लाइफस्टाइल और हैशटैग वर्कआउट का भी इस्तेमाल किया है.
एक्ट्रेस के पोस्ट पर फैंस अब जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- ‘आप सभी के लिए सच्ची प्रेरणा हैं’. दूसरे यूजर ने लिखा- ‘आप सुपर वुमन हो दीपिका जी’. अन्य यूजर ने लिखा- ‘आपको पहले से ज्यादा ताकत मिले’.
एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो, दीपिका ने 2011 में ‘दीया और बाती हम’ सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने टीवी से दूरी बनाई और 2019 में ‘कवच… महाशिवरात्रि’ से कमबैक किया. इन दिनों वह ‘मंगल लक्ष्मी’ सीरियल में नजर आ रही हैं. इस शो में वह मंगल श्रीवास्तव सक्सेना का किरदार निभा रही हैं.
दीपिका ने 2018 में वेब सीरीज ‘द रियल सोलमेट’ में काम किया और साल 2022 में फिल्म ‘टीटू अंबानी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
एक्टर के अलावा दीपिका एक क्लासिकल डांसर भी हैं.
निजी जिंदगी को देखें तो उन्होंने 2 मई 2014 को ‘दीया और बाती हम’ के निर्देशक रोहित राज गोयल से शादी की. आज दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम सोहम गोयल है.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
अप्रैल में यूपीआई लेनदेन सालाना आधार पर 34 प्रतिशत बढ़ा
बिहार : मोतिहारी में पलटा टैंकर, तेल लूट ले गए ग्रामीण
कांग्रेस के डीएनए में ही पिछड़ों का विरोध करना: शिवराज सिंह चौहान
मार्च तिमाही में एप्पल ने भारत में अब तक का सबसे अधिक शिपमेंट वॉल्यूम किया दर्ज
01 मई की सुबह से 5 राशियों की पलट जाएगी किस्मत, भोलेनाथ की कृपा से कारोबार में 10 गुना वृध्दि