जामनगर, 11 जुलाई . गुजरात के जामनगर स्थित आयुर्वेद शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (आईटीआरए) ट्रेडिशनल मेडिसिन को उसकी पुरानी पहचान दिलाने के लिए काम कर रहा है. संस्थान में ट्रेडिशनल मेडिसिन रिसर्च एंड एविडेंस यूनिट के प्रमुख डॉ. गीता कृष्ण गोपाल कृष्ण पिल्लै ने Friday को पारंपरिक चिकित्सा में भारत की भूमिका पर प्रकाश डाला.
डॉ. पिल्लै ने समाचार एजेंसी को बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक के बीच चर्चा के बाद इस संस्थान को बनाया गया है. इसे इसलिए बनाया गया कि दुनिया की सभी दवाओं के व्यापक स्तर पर रिसर्च, प्रगति और इस्तेमाल की जानकारी मिले. दोनों वैश्विक नेताओं को लगता है कि पारंपरिक दवाओं का बहुत उपयोग हो रहा है, लेकिन अच्छे और सही तरीके से इसका उपयोग नहीं हो रहा है. अगर उपयोग हो भी रहा है, तो उसको उसका श्रेय नहीं मिल रहा है.”
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा काम करना बाकी है. हमने पहले इस क्षेत्र को नजरअंदाज किया. अब ऐसा नहीं होना चाहिए. दुनिया के सभी देशों को इकट्ठा करके इस पर काम करना है. भारत सरकार और डब्ल्यूएचओ चाहते हैं कि ट्रेडिशनल मेडिसिन को बढ़ावा मिल सके. इस मिशन की पूर्ति के लिए तेजी से काम हो रहा है. कई दवाओं को लेकर रिसर्च चल रही है, जिसका बहुत अच्छा रिजल्ट मिल रहा है.”
पिल्लै ने बताया कि एक ऐसी लाइब्रेरी बनाई जा रही है, जिसमें दुनिया की सभी ट्रेडिशनल मेडिसिन पर काफी रिसर्च करके उनकी जानकारी इकट्ठा की जाएगी और लोगों तक इसकी आसान पहुंच बनाने की कोशिश की जा रही है. अभी हमारा काम ग्लोबल है. भारत इसको सपोर्ट कर रहा है. रिसर्च सेंटर में अभी 8-9 लोग काम कर रहे हैं. अगले छह महीने में हमारी संख्या पूरी हो जाएगी, जिसमें कुछ 24 लोग होंगे. भारत सरकार हमारा नया सेंटर बनाकर दे रही है. सितंबर 2025 में हमारा दूसरा ग्लोबल समिट होने वाला है, जो दिल्ली में है. इसमें पीएम मोदी के साथ कई राज्यों के नेता मौजूद होंगे. वे कार्य की प्रगति को देखेंगे. इस समिट में दुनिया के चुनिंदा लोग आएंगे. अगले 10 साल में पूरी दुनिया में ट्रेडिशनल मेडिसिन में काफी प्रगति होगी.
केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने कहा, “आज हम यहां अनुसंधान और आयुर्वेद के क्षेत्र में अपनी सुस्थापित प्रतिष्ठा और मान्यता का जश्न मना रहे हैं, जिसे पूरे भारत में इसी पहचान से जाना जाता है. संस्थान का दीक्षांत समारोह कल (Saturday को) होना है, और आज मैं संस्थान की शासी निकाय बैठक की अध्यक्षता करने के लिए यहां उपस्थित हूं. जामनगर का नाम पूरी दुनिया में आयुर्वेद के मामले में आगे है. हमारे मंत्रालय की कोशिश इसे और आगे बढ़ाने की होगी.”
–
एससीएच/एकेजे
The post ट्रेडिशनल मेडिसिन में भारत और डब्ल्यूएचओ मिलकर कर रहे व्यापक काम : डॉ. गीता कृष्ण गोपालकृष्ण पिल्लै first appeared on indias news.
You may also like
40 साल का बॉलीवुड एक्टर है टॉक्सिक पति, पत्नी को लिप्सटिक लगाने की भी नहीं देता इजाजत '
करोड़ों के मालिक ये 5 बॉलीवुड स्टार्स फिर भी किराए के घर में रहने के लिए मजबूर, एक तो झुग्गी में काट रहा है जीवन '
नसीब अपना अपना की खड़ी चोटी वाली चंदू अब बन गई हैं हुस्न परी, तस्वीर देख कहेंगे सनी लियोनी की जुड़वा '
MMS लीक होने की वजह से शर्मसार हो गई थी ये 5 एक्ट्रेसेस, List में संस्कारी बहू कैटरीना का नाम भी है शामिल '
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं, 49 की होने के बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी '