अयोध्या, 9 मई . भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार को अयोध्या में अवध क्षेत्र के नव निर्वाचित मंडल अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों की बैठक में विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की राजनीति नेहरू-गांधी और सैफई परिवारों के राजनीतिक स्वार्थों के इर्द-गिर्द घूमती रही है, जिन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और संविधान के साथ बार-बार अन्याय किया.
धर्मपाल सिंह ने कहा, “कांग्रेस ने संविधान की प्रस्तावना तक में संशोधन किया, जो संविधान की आत्मा है. बाबा साहेब के विचारों का लगातार अपमान किया गया. यहां तक कि कांग्रेस ने उनके अंतिम संस्कार तक दिल्ली में नहीं होने दिया.”
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और सपा ने मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर देश में गुंडों, माफियाओं और अपराधियों को संरक्षण दिया, जिससे सबसे अधिक शोषण अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों का हुआ. धर्मपाल सिंह ने संगठनात्मक सत्र में कहा कि मंडल भाजपा की संगठनात्मक शक्ति का आधार है.
उन्होंने मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया कि 61 सदस्यीय मंडल कार्यसमिति का गठन शीघ्र पूरा करें, जिसमें 15 पदाधिकारी हों और शेष सदस्य सभी शक्तिकेंद्रों का प्रतिनिधित्व करते हों. उन्होंने कहा, “कार्यसमिति में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, महिलाएं और समर्पित कार्यकर्ताओं को उचित स्थान मिलना चाहिए.”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने बाबा साहेब से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है. केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी योजनाएं गरीब, वंचित और अनुसूचित वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा, “विपक्ष झूठ और भ्रम फैलाकर राजनीतिक लाभ लेना चाहता है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर विपक्ष के षड्यंत्र को बेनकाब करना होगा.” संगठन मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी की अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति की सराहना करते हुए कहा कि इससे प्रदेश में भयमुक्त वातावरण बना है, जहां अनुसूचित जाति सहित सभी वर्गों का सम्मान, संपत्ति और अधिकार सुरक्षित हैं. इस उपलब्धि को भी एससी वर्ग तक पहुंचाकर उनमें सुरक्षा के भाव पैदा करने होंगे.
–
विकेटी/डीएससी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
India-Pakistan tension: बाड़मेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में रेड अलर्ट जारी, लोगों से घरों में ही रहने की गई है अपील
SDM से मारपीट मामले में अदालत में चार्ज बहस शुरू, समरावता हिंसा केस के 20 आरोपियों पर भी सुनवाई आज
Uttarakhand Weather Today : कहीं खिली धूप बढ़ाएगी पारा, तो कहीं उत्तरकाशी-रुद्रप्रयाग में बरसेंगे राहत के बादल!
"ताप्ती बेसिन मेगा परियोजना" के एमओयू पर आज होंगे हस्ताक्षर
India Vs Pakistan War: पाकिस्तान ने दिल्ली पर मिसाइल हमले की कोशिश की; भारत ने दिया कड़ा जवाब, पाकिस्तान के अहम सैन्य..