पंचकुला, 5 नवंबर . Haryana Police ने राज्य में कुख्यात अपराधियों, हथियारबंद युवाओं और फरार अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है. Police महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने Wednesday को राज्यव्यापी विशेष अभियान ‘ऑपरेशन ट्रैक डाउन’ की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य अपराध की जड़ों को समाप्त करना और हथियार रखने वालों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करना है.
डीजीपी सिंह ने पंचकूला में से विशेष बातचीत में कहा कि यह अभियान उन बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है जिनमें युवा फिल्मी दुनिया और social media रीलों से प्रभावित होकर अपराध को ‘ग्लैमर’ के रूप में देख रहे हैं.
डीजीपी सिंह ने कहा कि उन्हें यह समझाना जरूरी है कि एक ट्रिगर खींचने के परिणाम हमेशा जीवन बदल देने वाले होते हैं.
सिंह ने बताया कि अभियान 15 दिनों तक चरणबद्ध तरीके से चलेगा. इस दौरान हर Police थाने से पांच सबसे कुख्यात अपराधियों की पहचान की जाएगी, वहीं जिला स्तर पर 10 और एसटीएफ स्तर पर 20 कुख्यात अपराधियों को ट्रैक करने का लक्ष्य रखा गया है.
उन्होंने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पहले से ही करीब 30,000 संदिग्ध अपराधियों का डाटाबेस तैयार किया है. इनमें से लगभग 1,500 से 2,000 अपराधियों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित किया गया है—विशेष रूप से वे जिन्होंने कभी न कभी गोली चलाई हो.
डीजीपी सिंह ने स्पष्ट किया कि अपराध की पुनरावृत्ति करने वालों पर संगठित अपराध की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा, जिसमें बिना जमानत के 1 से 2 साल की जेल का प्रावधान है. इसके अलावा, दोषी पाए जाने वालों की संपत्ति जब्त की जाएगी और उन्हें Governmentी हिरासत में रखा जाएगा.
उन्होंने हथियार रखने वाले युवाओं से स्वेच्छा से आत्मसमर्पण करने की अपील की और कहा कि जो कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करेंगे, उन्हें सुरक्षा दी जाएगी.
सिंह ने कहा कि अगर आप शांति से आएंगे तो कोई नुकसान नहीं होगा. सब कुछ कानून के दायरे में होगा. साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई अपराधी दोनों हाथों से गोली चलाता है तो Police ने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं.
डीजीपी ने दावा किया कि Haryana Police किसी भी गिरोह से डरने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि डाटाबेस में शामिल कई लोग ‘शोहरत, पैसा और सत्ता की चाह में भटके हुए’ हैं. यह अभियान ऐसे लोगों पर भी केंद्रित होगा जो फोन कॉल से लोगों को डराने-धमकाने का काम करते हैं.
Haryana Police ने घोषणा की है कि ‘ऑपरेशन ट्रैक डाउन’ की प्रगति को प्रतिदिन सार्वजनिक किया जाएगा. गिरफ्तारी, हथियार बरामदगी और अन्य विवरण नियमित रूप से मीडिया के साथ साझा किए जाएंगे, ताकि जनता को Police की कार्रवाई की पारदर्शी जानकारी मिलती रहे.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

ब्राउन शुगर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 28 लाख का ब्राउन शुगर जब्त

एसआईआर है लोकतंत्र की असली ढाल : मंत्री नन्दी

बिहार में ज्योति मांझी पर पत्थरबाजी का वीडियो वायरल, चुनावी माहौल गरमाया

प्रकाश पर्व पर आरएसएस ने निकाला कौमुदी संचलन

दोहरे हत्याकांड के आरोपित को न्यायालय से खींचकर लाने के मामले में थाना प्रभारी लाइन हाजिर, छह पुलिसकर्मी निलंबित




