New Delhi, 7 अक्टूबर . रूस के President व्लादिमीर पुतिन Tuesday यानी 7 अक्टूबर 2025 को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. Prime Minister Narendra Modi ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
Prime Minister Narendra Modi ने Tuesday को President व्लादिमीर पुतिन से बात की और उन्हें उनके 73वें जन्मदिन पर बधाई दी. दोनों नेताओं ने भारत-रूस विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
पीएम मोदी ने कहा कि वे President व्लादिमीर पुतिन का India में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. Prime Minister मोदी ने President पुतिन को उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं सभी प्रयासों में सफलता के लिए भी शुभकामनाएं दीं.
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति की समीक्षा की. Prime Minister ने कहा कि वे 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए President पुतिन का India में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.
बता दें कि इससे पहले रूस के President व्लादिमीर पुतिन ने 17 सितंबर को Prime Minister Narendra Modi को 75वें जन्मदिन पर बधाई दी थी. इस पर पीएम Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा था कि मेरे मित्र President पुतिन, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. हम अपनी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. India यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए हर संभव योगदान देने के लिए तैयार है.
लेनिनग्राद में व्लादिमीर पुतिन का जन्म 7 अक्टूबर 1952 को हुआ था. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान यह शहर नाजी जर्मनी की घेराबंदी से जूझ चुका था. इस जंग ने व्लादिमीर पुतिन के पिता व्लादिमीर स्पिरिडोनोविच पुतिन और मां मारिया इवानोव्ना शेलोमोवा को कई जख्म दिए थे.
–आईएनएस
डीकेपी/
You may also like
उज्जैनः कफ सीरप पर प्रतिबंध, ड्राप को लेकर संशय !
सिवनीः थाना लखनवाड़ा पुलिस ने ग्राम मड़वा हत्या कांड का किया खुलासा, आरोपित पहुंचा जेल
यूथ पार्लियामेंट में गूंजा पर्यावरण का मुद्दा, अभाविप ने दिया युवाओं को मंच
पूर्व में अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्यवाहियां जारी रहेंगीं : नवागंतुक पुलिस कमिश्नर
बैंगलोर में सड़क पर बिखरी कीलें: पंक्चर गैंग का खतरनाक खेल