मुंबई, 10 मई . पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर आम लोगों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के सितारों का भी जोश हाई है. इस बीच फिल्म निर्माता निक्की भगनानी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनाने की घोषणा की. हालांकि, इस फैसले को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. अब पोस्ट कर उन्होंने माफी मांगी और कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर निर्माता निक्की भगनानी और निर्देशक उत्तम माहेश्वरी ने कहा कि देश के जवानों की वीरता से प्रभावित होकर उन्होंने फिल्म बनाने की घोषणा की. उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या भड़काने का नहीं है.
उन्होंने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट शेयर की, जिसमें बताया, “हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों के वीरतापूर्ण प्रयासों से प्रेरित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित एक फिल्म की घोषणा करने के लिए मैं दिल से माफी चाहता हूं. हमारा उद्देश्य कभी भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या भड़काने का नहीं था.”
उन्होंने आगे लिखा, “एक फिल्म निर्माता के रूप में मैं हमारे सैनिकों और नेतृत्व के साहस, बलिदान और शक्ति से बहुत प्रभावित हुआ. मैं इस मजबूत कहानी को प्रकाश में लाना चाहता था. यह प्रोजेक्ट हमारे राष्ट्र के प्रति गहरे सम्मान और प्रेम से जन्मा है, न कि प्रसिद्धि या धन कमाने के लिए. हालांकि, मैं समझता हूं कि परिस्थिति और संवेदनशीलता के कारण कुछ लोगों को असुविधा या गलत लग सकता है. इसके लिए मुझे गहरा खेद है.”
उन्होंने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, “यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह पूरे देश की भावना है और दुनिया के सामने देश की सामाजिक छवि है. हमारी सेना और पीएम मोदी को धन्यवाद, जो देश के लिए दिन-रात काम करके हमें गौरवान्वित करते हैं.”
“हमारा प्यार और प्रार्थनाएं हमेशा शहीदों के परिवारों के साथ-साथ उन बहादुर योद्धाओं के साथ रहेंगी जो हमें एक नई सुबह देने के लिए दिन-रात सीमा पर लड़ रहे हैं.”
बता दें, निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का पोस्टर जारी किया था, जिसे देख सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए और निर्माताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
ये पीएम मोदी का समय है, दुश्मन एक नहीं सौ बार सोचता है : सीएम मोहन यादव
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भोपाल कोर्ट का नोटिस
पीएम मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी ली, सेना प्रमुखों से की मुलाकात
Government scheme: प्रधानमंत्री आवास योजना का अब ये लोग भी ले सकते हैं फायदा
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami's Message To Chardham Devotees : अफवाहों पर ध्यान ना दें, जारी है चारधाम यात्रा, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का श्रद्धालुओं को मैसेज