खड़गपुर, 21 जुलाई . पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें राहुल ने सीपीआईएम से आरएसएस की तुलना की थी. राहुल गांधी ने कहा था, ‘उनके मन में जनता के लिए कोई भावना नहीं है और दोनों में जनता के प्रति संवेदनशीलता की कमी है.’ भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें कांग्रेस पार्टी की चिंता करनी चाहिए.
भाजपा नेता ने कहा कि अगर राहुल को सीपीआईएम में भावनाओं की कमी दिखती है, तो 2004 में कांग्रेस ने वाम दलों के समर्थन से सरकार कैसे बनाई थी? भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी को किसी अन्य दल के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है. अगर वह सोचना चाहते हैं, तो कांग्रेस पार्टी के बारे में सोचें. यह ज्यादा बेहतर होगा.
Monday को से बातचीत के दौरान भाजपा नेता दिलीप घोष ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल जरूरत पड़ने पर वामदलों का समर्थन लेने से नहीं हिचकते, लेकिन आरएसएस को लेकर उनकी टिप्पणी अनावश्यक है. उन्होंने राहुल को सलाह दी कि उन्हें अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बयान पर सहमति जताते हुए उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल सही है. एक पढ़ा-लिखा व्यक्ति अलग तरह से बात करता है. जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान विवाद पर भारत का रुख दुनिया के सामने रखा, वह सराहनीय है. हर भारतीय नागरिक और सांसद को भी ऐसा ही करना चाहिए.
बंगाल में अपराध के संदर्भ में दिलीप घोष ने कहा कि देश में जहां भी अपराध होता है, अपराधी बंगाल में पहुंच जाते हैं, यह सोचकर कि वहां उन्हें कोई नहीं छुएगा. यहां की सरकार और पुलिस उन्हें पनाह देती है. कई राज्यों की पुलिस यहां आती है और अपराधियों को पकड़कर ले जाती है.
टीएमसी के शहीद दिवस कार्यक्रम पर उन्होंने कहा कि टीएमसी का शहीद दिवस 2026 में मनाया जाएगा. पार्टी शहीद हो जाएगी और भविष्य में शहादत दिवस मनाने का कोई अवसर नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम लोग भी शहीदी दिवस मना रहे हैं, जो इस सरकार में शहीद हो गए. जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
–
डीकेएम/डीएससी
The post राहुल गांधी को कांग्रेस के बारे में सोचना चाहिए: दिलीप घोष appeared first on indias news.
You may also like
क्या है 'सैयारा' का जादू? वायरल वीडियो ने किया सबको भावुक!
राजस्थान शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला! हजारों सरप्लस शिक्षकों का दूसरे स्कूलों में होगा ताबादला, पढ़े पूरी खबर
यूपी में ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत 15 हजार से अधिक अपराधियों काे सजा
बांकेबिहारी गोस्वामियों ने किया ऐलान, नहीं होगा नेता व वीआईपी का स्वागत
सदन में विपक्ष को बोलने नहीं देती सरकार: राहुल गांधी