पटना, 16 जुलाई . बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है. इस बीच, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अब कर्तव्यहीन पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पटना के गांधी मैदान थाना प्रभारी (एसएचओ) राजेश कुमार पर गाज गिरी है. उन्हें कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. बताया गया कि यह कार्रवाई पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा की सिफारिश पर पटना के पुलिस महानिरीक्षक जीतेंद्र राणा द्वारा की गई है.
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि गांधी मैदान थाना प्रभारी राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है. उनकी घटनाओं के प्रति गंभीरता नहीं देखी जा रही थी और अपराध नियंत्रण में भी वे अपेक्षित कार्य नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने बताया कि हाल-फिलहाल में भी जो घटनाएं हुईं थीं, उनमें भी वे अपेक्षित कार्य नहीं कर रहे थे. उनके कार्य पर प्रश्नचिन्ह लग रहा था. इस कारण उन्हें निलंबित किया गया है. फिलहाल वे पुलिस लाइन में रहेंगे.
उन्होंने आगे यह भी बताया कि लोगों से भी कुछ शिकायतें आई थीं. जांच के क्रम में पाया गया कि उनके द्वारा की जा रही कार्रवाई संतोषजनक नहीं थी. जानकारी के मुताबिक, एसएचओ राजेश कुमार पर उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था. स्थानीय पुलिस करीब डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची थी, जिससे अपराधियों को भागने और छिपने का मौका मिला.
बाद में पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों, शूटर और साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अभी इस मामले को लेकर जांच कर रही है. उल्लेखनीय है कि चार जुलाई को उद्योगपति गोपाल खेमका की देर रात पटना में उनके घर के बाहर बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना गांधी मैदान इलाके में खेमका के घर के गेट के पास हुई थी. खेमका के पुत्र की भी कुछ साल पहले अपराधियों ने हत्या कर दी थी.
–
एमएनपी/डीएससी
The post बिहार: कर्तव्यहीनता के आरोप में पटना गांधी मैदान थाने के एसएचओ निलंबित first appeared on indias news.
You may also like
Amit Shah in Rajasthan : गृह मंत्री अमित शाह का आज जयपुर दौरा, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्था का पूरा प्लान
सबालेंका ने मॉन्ट्रियल टूर्नामेंट से नाम वापस लिया, यूएस ओपन की तैयारी के लिए आराम को दी प्राथमिकता
केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज जयपुर दौरे पर, दादिया में सहकार एवं रोजगार उत्सव में लेंगे भाग
आज किन मूलांकों को मिलेगा भाग्य का साथ और कौन हो सकता है आर्थिक धोखे का शिकार, अंक ज्योतिष के अनुसार जाने कैसा रहेगा दिन ?
सीरिया पर इसराइली हमले के बाद अमेरिका ने कहा, 'हिंसा ख़त्म करने पर बनी है सहमति'