भुवनेश्वर, 15 सितंबर . Odisha के Chief Minister मोहन चरण मांझी ने Monday को आयोजित 11वें राज्य स्तरीय रोजगार मेले में 1,686 नव-नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. ये नियुक्तियां सात Governmentी विभागों में की गई हैं.
इस मौके पर नव-नियुक्त कर्मचारियों ने सीएम माझी का आभार जताया. जल संसाधन विभाग के नव-नियुक्त कर्मचारी सुनिता नायक ने से कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि मुझे Governmentी नौकरी मिली. पहले भी कोशिश की थी, लेकिन सफलता अब मिली. इसके लिए मैं मोहन माझी और मोदी Government का धन्यवाद करती हूं.”
बलांगीर जिले से दुर्गा पटेल ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं. स्वास्थ्य क्षेत्र में कई चुनौतियां हैं. मेरी प्राथमिकता रहेगी कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दूं. इसके लिए मैं Government का आभारी हूं.”
अद्याशा नायक ने कहा, “मेरे माता-पिता और भाई-बहन ने हमेशा मेरा साथ दिया. मैं Government की भी आभारी हूं. मैं अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाऊंगी और लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा दूंगी.”
नवनियुक्त कर्मचारियों में संबलपुर (कृषि विभाग) से शिवानी साधंगी और कटक (वित्त विभाग) से बिस्वजीत प्रधान ने अपने अनुभव साझा किए और Government की निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के लिए आभार व्यक्त किया.
Chief Minister माझी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “देश की युवा शक्ति पीएम मोदी के लिए अटूट विश्वास का विषय है. Prime Minister से प्रेरित होकर हमारी Government भी Odisha की युवा शक्ति के लिए अनेक कदम उठा रही है. युवा शक्ति के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने का अभियान निरंतर आगे बढ़ रहा है. हर क्षेत्र में युवा शक्ति की भागीदारी को महत्व देना और उनके लिए असीमित अवसर सृजित करना हमारी Government की प्राथमिकता रही है.”
कृषि मंत्री कनक वर्धन सिंह देव ने वादों को पूरा करने के प्रति Government की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य 5 वर्षों में 1.5 लाख नौकरियां प्रदान करना है. हम पहले ही 30,000 का आंकड़ा पार कर चुके हैं और इसी कार्यकाल में सभी रिक्तियों को भर देंगे.”
स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री ने भी सभा को संबोधित किया और गुणवत्तापूर्ण सार्वजनिक सेवा वितरण सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों, विशेषकर स्वास्थ्य सेवाओं में रिक्त पदों को भरने के प्रयासों पर प्रकाश डाला.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
नोएडा में लोगों ने दिखाया साहस, चेन स्नेचिंग की कोशिश नाकाम, दो गिरफ्तार
'देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल गांधी', रविशंकर प्रसाद का हमला, 'जेन-जी' टिप्पणी पर जताई आपत्ति
तमिलनाडु का रहस्यमयी मंदिर, जहां श्राद्ध और तर्पण से मिलता है गयाजी जैसा पुण्य
Hair Growth Tips: आज से ही अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें, जड़ों से बढ़ेंगे आपके बाल
हरियाणा से मंगाया छह सौ किलो नकली पनीर जब्त