Next Story
Newszop

जनता के कंधे पर सवार होकर कांग्रेस सांसद ने बाढ़ का लिया जायजा, जगदंबिका पाल का तंज, 'यह संवेदनशून्यता'

Send Push

New Delhi, 8 सितंबर . BJP MP जगदंबिका पाल ने बिहार में बाढ़ सर्वेक्षण के दौरान कांग्रेस सांसद तारिक अनवर को ग्रामीणों द्वारा कंधे पर उठाए जाने पर सवाल किए हैं.

उन्होंने कहा कि एक तरफ किसान परेशान हैं और दूसरी तरफ तारिक अनवर ग्रामीणों के कंधों पर जा रहे हैं, जो उनकी संवेदनशून्यता को दर्शाता है.

BJP MP जगदंबिका पाल ने से बातचीत में कांग्रेस सांसद तारिक अनवर को ग्रामीणों द्वारा कंधे पर उठाकर ले जाने की निंदा की. उन्होंने कहा, “एक तरफ किसान बाढ़ से प्रभावित और तबाह हैं और दूसरी तरफ तारिक अनवर को उसी जनता द्वारा कंधे पर उठाया जा रहा है. यह उनकी संवेदनशून्यता को दर्शाता है.”

दरअसल, कांग्रेस सांसद तारिक अनवर अपने दो दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र कटिहार पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. पहले उन्होंने ट्रैक्टर से दूरस्थ इलाकों का जायजा लिया, लेकिन जब बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में पैदल चलने की बारी आई, तो उन्होंने स्थानीय लोगों के सहयोग से, उनके कंधों पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया.

उनका वीडियो social media पर वायरल है और इस मुद्दे को लेकर भाजपा सवाल उठा रही है.

पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर जगदंबिका पाल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “टैरिफ के बाद भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि Narendra Modi दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नेताओं में से एक हैं. अब अगर इसके बाद भी मल्लिकार्जुन खड़गे इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं तो यह उनकी बौखलाहट है.”

BJP MP ने राहुल गांधी के मलेशिया दौरे पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “पंजाब और Himachal Pradesh में बाढ़ आई है, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय मलेशिया के दौरे पर हैं. पंजाब में हमारी सरकार नहीं है, लेकिन पीएम मोदी 9 सितंबर को पंजाब और हिमाचल जा रहे हैं, ताकि बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा सके.”

एफएम/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now