वेलिंगटन, 9 नवंबर न्यूजीलैंड के प्रसिद्ध टोंगारिरो नेशनल पार्क में Saturday से लगी भीषण आग लगातार फैलती जा रही है. अब तक आग लगभग 1,600 हेक्टेयर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले चुकी है.
हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है, लेकिन पार्क में मौजूद ट्रैम्पर्स (पैदल यात्रियों) और मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. आग पर अब तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है.
फायर एंड इमरजेंसी न्यूजीलैंड के सहायक कमांडर क्रेग गोल्ड ने बताया कि आग बुझाने के लिए 12 हेलिकॉप्टर और 5 फिक्स्ड-विंग विमान तैनात किए गए हैं. वहीं, चार टीमों के फायरफाइटर्स जमीन पर आग बुझा रहे हैं और अतिरिक्त दल हवाई अभियानों में सहयोग कर रहे हैं.
Saturday दोपहर को आग लगने की सूचना मिली थी. शुरुआत में तीन हेलिकॉप्टर और स्थानीय दमकल दलों को मौके पर भेजा गया था, लेकिन कठिनाइयों और आग के विस्तार को देखते हुए रात में ऑपरेशन रोकना पड़ा, क्योंकि अंधेरे में काम करना बेहद खतरनाक साबित हो रहा था.
1887 में स्थापित टोंगारिरो नेशनल पार्क न्यूजीलैंड का पहला राष्ट्रीय उद्यान है, जो लगभग 80,000 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है. यह यूनेस्को की द्वि विश्व धरोहर सूची में शामिल है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और माओरी समुदाय की सांस्कृतिक विरासत दोनों के लिए प्रसिद्ध है.
लोकप्रिय टोंगारिरो अल्पाइन क्रॉसिंग और आसपास के सभी पर्यटन क्षेत्र फिलहाल बंद कर दिए गए हैं. साथ ही, पार्क की ओर जाने वाला स्टेट हाइवे 47 भी बंद है. आग के क्षेत्र और उसके आसपास के हवाई क्षेत्र में नो-फ्लाई ज़ोन लागू किया गया है, ताकि अग्निशमन विमानों को अन्य विमान या ड्रोन से खतरा न हो.
आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है.
–
डीएससी
You may also like

Senior Citizens Savings Scheme : वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी, SCSS पर मिल रहा है 8.2% का सुरक्षित ब्याज

India Post EPFO Partnership : EPFO सेवाएं अब घर बैठे मिलेंगी, इंडिया पोस्ट ने शुरू की नई सुविधा

संभल विधायक इकबाल महमूद ने कहा- अगर पाकिस्तान न बंटता तो हिंदू के बराबर मुसलमान होते और मैं पीएम का दावेदार

शराब पीनाˈ नही छोड़ पा रहे है तो कर लें ये 5 काम बच जाएगी आपकी जान﹒

जिसे कचरा समझते थे लोग , मोदी सरकार ने उसी से कमा लिए 800 करोड़! कैसे किया ये कमाल!




