Next Story
Newszop

चीनी उपग्रह नेविगेशन व्यवसायों का उत्पादन मूल्य लगभग 6 खरब युआन

Send Push

बीजिंग, 18 मई . पेइचिंग में वर्ष 2025 चीनी उपग्रह नेविगेशन और पोजिशन सर्विस व्यवसायों के विकास का श्वेत पत्र जारी किया गया. इससे पता चला कि वर्ष 2024 में चीनी उपग्रह नेविगेशन व्यवसायों का उत्पादन मूल्य करीब 5 खरब 75 अरब 80 करोड़ युआन था, जो गतवर्ष से 7.39 प्रतिशत बढ़ा. उपग्रह नेविगेशन पेटेंट के आवेदन की संख्या 1 लाख 29 हजार से अधिक है, जो विश्व में सबसे ऊपर है.

चीनी उपग्रह नेविगेशन और पोजिशनिंग संघ के अध्यक्ष यु श्येनछंग ने श्वेत पत्र जारी करने की सभा में बताया कि वर्ष 2024 में चीन में उपग्रह नेविगेशन व पोजिशन सर्विस व्यवसायों संबंधी चिप्स, कम्प्यूटिंग, टर्मिनल उपकरण आदि का केंद्रीय उत्पादन मूल्य 1 खरब 69 अरब 90 करोड़ युआन था और इनसे पैदा हुए संबंधित व्यवसायों का उत्पादन मूल्य 4 खरब 5 अरब 90 करोड़ युआन था. इस क्षेत्र में उद्यमों व संस्थानों की इकाइयों की कुल संख्या करीब 20 हजार है और कार्यरत लोगों की संख्या करीब 10 लाख है.

माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में उत्पादन मूल्य की वृद्धि के पीछे चीन से खुद विकसित पेइतो उपग्रह नेविगेशन व्यवस्था का व्यापक उपयोग तेजी से बढ़ रहा है. पिछले साल के अंत तक चीन में 28 करोड़ 80 लाख स्मार्ट फोन पेइतो पोजिशनिंग फंक्शन का समर्थन करते हैं. उच्च सटीकता वाली लेन श्रेणी वाला नेविगेशन देश के 99 प्रतिशत से अधिक शहरों व कस्बों के रास्तों को कवर करता है, जो प्रतिदिन 10 खरब बार से अधिक सेवा प्रदान करता है.

पेइतो समय व स्पेस तकनीक अनुसंधान संस्थान के निदेशक ली तुंगहांग ने बताया कि पेइतो व्यवस्था न सिर्फ घरेलू मांग पूरी करती है, बल्कि विश्व भर के किसी भी व्यक्ति को किसी भी स्थल पर चीन से आने वाली उच्च गुणवत्ता वाली नेविगेशन सर्विस उपलब्ध करा सकती है. संबंधित सेवा व उत्पाद 140 से अधिक देशों व क्षेत्रों में निर्यातित हो चुके हैं.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

Loving Newspoint? Download the app now