तरनतारन, 22 अक्टूबर . पंजाब के तरनतारन में पराली जलाने के मुद्दे पर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने कड़ा रुख अपनाया है. कमेटी के जिला नेता हरबिंदरजीत सिंह कंग ने स्पष्ट कहा है कि किसान न तो प्रदूषण फैलाना चाहते हैं और न ही पराली को आग लगाना चाहते हैं, लेकिन ऐसा करना उनकी मजबूरी है.
किसान नेता हरबिंदरजीत सिंह कंग ने से बात करते हुए कहा, “किसान कभी भी प्रदूषण नहीं फैलाना चाहते या पराली नहीं जलाना चाहते, और अगर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएं तो ऐसी हरकतें अनावश्यक हो जाएंगी.
उन्होंने कहा कि Government जीएनटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) और Supreme court के निर्देशों का पालन नहीं कर रही है. किसानों को पराली को मैनेज करने के लिए 6000 रुपए का बोनस या धान बोनस देने की बात हुई थी, जिसका पालन नहीं किया गया. इसके बजाय, किसानों को धमकाया जा रहा है और उन पर केस दर्ज किए जा रहे हैं.
हरबिंदरजीत सिंह कंग ने Government से कहा कि किसान न तो कल केस से डरे थे और न ही आज डरेंगे. अगर पराली जलाना मजबूरी है, तो या तो उनके भरण-पोषण की सभी शर्तें पूरी की जाएं, या किसानों पर जुर्माना न लगाया जाए और न ही रेड एंट्री की जाए.
उन्होंने कहा कि हम लोग किसान और मजदूर संगठनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. किसी भी किसान को परेशान नहीं होने देंगे. Government अगर कोई उपाय करे तो हम लोग इस पराली को न जलाएं.
हरबिंदरजीत सिंह कंग ने कहा कि हर साल Government किसानों से कई वादे करती है, लेकिन उनको पूरा नहीं करती है, जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. आज किसानों की परेशानी समझने वाला यहां कोई नहीं है.
किसान नेताओं ने कहा कि किसान और मजदूर संगठनों ने प्रस्ताव पारित किया है कि पराली को आग लगाना मजबूरी है. जब वे एसडीएम या डीसी से बेलर (पराली संभालने की मशीन) की मांग करते हैं तो वे मना कर देते हैं, लेकिन Police प्रशासन, राजस्व और अन्य विभागों की ड्यूटी किसानों पर केस दर्ज करने में लगा दी गई है.
–
एसएके/एएस
You may also like

बिहार में 'जंगलराज' को लोग 100 साल तक नहीं भूलेंगे, पीएम मोदी ने विपक्ष को 'लठबंधन' बताया

लुक नहीं, अंदर से आप क्या फील करते हैं, यह ज्यादा मायने रखता है : अरबाज पटेल

जैसलमेर डबल मर्डर केस में बड़ी सफलता: पंजाब से पकड़ा गया मुख्य आरोपी, पुलिस ने बरामद की लूटी गई ऑल्टो कार

Bihar Chunav 2025: पीएम मोदी के बिहार दौरे में अचानक बदलाव,जानिए- रैलियों से पहले कर्पूरी ग्राम जाने के क्या हैं मायने

देश को मिलने वाले हैं नए CJI, प्रक्रिया शुरू, जानें किस सीनियर जज को मिल रही ये बड़ी जिम्मेदारी




