Next Story
Newszop

160 सीटों की गारंटी देने वालों पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई?, शरद पवार पर फडणवीस का पलटवार

Send Push

नागपुर, 10 अगस्त . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार के दावे पर Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने जोरदार पलटवार किया है. शरद पवार ने कहा था कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले दो लोगों ने उनसे संपर्क कर राज्य की 288 में से 160 सीटें जीतने की गारंटी दी थी.

महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने Sunday को मीडिया से बातचीत के दौरान आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे हैरानी होती है कि बड़े नेताओं के पास इस तरह के लोग चुनाव को प्रभावित करने के विचार लेकर आते हैं और ये नेता ऐसे मामलों में न पुलिस में शिकायत करते हैं, न चुनाव आयोग में और न ही उन पर खुद कोई कार्रवाई करते हैं. क्या इसका मतलब यह है कि आपने उनका इस्तेमाल करके देख लिया था?

उन्होंने कहा कि अगर वे ऑफर लेकर आए थे तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई? पवार के बयान को फडणवीस ने महज ‘स्टोरी’ बनाने की कोशिश बताया.

फडणवीस ने कहा कि चुनाव आयोग ने कई बार खुली चुनौती दी है कि कोई ईवीएम हैक करके दिखाए, लेकिन कोई ऐसा नहीं कर सका. उन्होंने झूठे आरोप लगाकर जनादेश के अपमान को बंद करने की नसीहत भी दी.

फडणवीस ने शरद पवार पर ओबीसी समाज को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि चुनाव में झटका मिलने के बाद अब इन्हें ओबीसी समाज की याद आ रही है. जिस तरह से इन्होंने ओबीसी समुदाय को दरकिनार किया और जब उनके आरक्षण पर खतरा मंडराया, तब दोहरी भूमिका निभाई, उसे समाज भली-भांति जानता है. अपनी जमीन तलाशने के लिए यह सब किया जा रहा है.

शरद पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले दो लोगों ने उनसे मुलाकात की थी. इन लोगों ने दावा किया कि वे चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं और 160 सीटें जिताने की गारंटी दे सकते हैं.

पवार ने बताया कि यह सुनकर उन्हें आश्चर्य हुआ और उन्होंने इन लोगों के साथ राहुल गांधी की मुलाकात कराई, ताकि वे अपने विचार रख सकें. लेकिन, पवार और राहुल गांधी इस बात पर सहमत थे कि इस तरह के प्रस्ताव पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि यह उनका तरीका नहीं है.

पीएसके/एबीएम

The post 160 सीटों की गारंटी देने वालों पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई?, शरद पवार पर फडणवीस का पलटवार appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now