अगली ख़बर
Newszop

बिहार चुनाव : स्मृति ईरानी ने की मताधिकार के इस्तेमाल की अपील, एनडीए की जीत का दावा

Send Push

Patna, 9 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण के लिए प्रचार थम गया है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने एनडीए की Government बनने का दावा किया है. वहीं, भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदाताओं से अपने मताधिकार के इस्‍तेमाल की अपील की है.

स्मृति ईरानी ने मीडिया से बातचीत के दौरान मतदाताओं से लोकतांत्रिक कर्तव्यों के निर्वहन की अपील करते हुए कहा कि आचार संहिता में संयम के साथ केवल एक ही अपील कर सकती हूं, लोकतंत्र का उत्सव मनाना हर नागरिक का कर्तव्य है. पहले चरण में आपने इतिहास रचा है और दूसरे चरण में भी भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचें, वोट दें और अपना दायित्व निभाएं.

उन्‍होंने कहा कि इस बार जनता विकास के लिए वोट कर रही है. निश्चित तौर पर एनडीए की Government बनेगी.

Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 14 नवंबर को आने वाले नतीजों में एनडीए की बंपर जीत होगी. इसके बाद लालू यादव की पार्टी राजद पूरी तरह बिखर जाएगी. उनका कुनबा पहले ही टूट चुका है. तेजस्वी के तेज को उनके ही भाई तेजप्रताप ने खत्म कर दिया है, अब उनमें न तो तेज बचा है, न प्रताप.

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एसआईआर का मुद्दा उठाकर राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव की वर्षों की मेहनत पर पानी फेर दिया. बिहार के मतदाता जानते हैं कि मतदाता सूची में सुधार एक जरूरी प्रक्रिया थी. जनता जंगलराज को नहीं भूली है और उसने विकास, जनकल्याण और सुशासन को वोट दिया है.

Union Minister चिराग पासवान ने भी चुनावी माहौल पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि चुनाव प्रचार शांति और गरिमा के साथ संपन्न हुआ. सभी नेताओं ने जनता के बीच जाकर अपनी बात रखी. बिहार की जनता का भरोसा आज भी डबल इंजन Government पर कायम है. हम एक मजबूत Government बनाने जा रहे हैं और इस बार एनडीए 2010 के अपने स्ट्राइक रेट को भी पार करेगा.

चिराग पासवान ने कहा कि राहुल गांधी शब्दों की मर्यादा भूल चुके हैं. हार की निराशा और हताशा उन्हें मर्यादा से बाहर कर रही है. उनका बयान न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे महागठबंधन के लिए भारी पड़ने वाला है.

एएसएच/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें