कोलकाता, 5 नवंबर . पश्चिम बंगाल में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के काफिले पर Wednesday रात नदिया जिले के नबद्वीप में कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Wednesday रात जब वह जिले से लौट रहे थे, तो उनका काफिला तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हुई झड़पों में फंस गया. इस दौरान हुई अफरा-तफरी में उनके काफिले की एक गाड़ी पर कथित तौर पर सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया.
मजूमदार ने दावा किया कि उनके काफिले पर यह हमला पूरी तरह से बिना किसी उकसावे के किया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया था, जो सभी नशे की हालत में थे.
उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी के समर्थित गुंडों ने कई भाजपा कार्यकर्ताओं को बुरी तरह पीटा, जिससे कुछ लोगों को गंभीर चोटें आईं.
स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने मजूमदार की ओर से लगाए गए इन सभी आरोपों से इनकार किया है.
नबद्वीप नगरपालिका के चेयरमैन बीमान साहा ने बताया कि बीजेपी समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस के ट्रेड यूनियन (आईएनटीटीयूसी) के स्थानीय दफ्तर पर हमला किया, जिससे बस स्टैंड पर तनाव बढ़ गया.
उन्होंने कहा कि जब आईएनटीटीयूसी के लोग बस स्टैंड के पास विरोध कर रहे थे, तभी भाजपा समर्थकों ने फिर हमला किया, जिससे दोनों पक्षों में झड़प हो गई.
पिछले कुछ महीनों में पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं के काफिलों पर हमले की कई घटनाएं हुई हैं. पिछले महीने ही मालदा जिले की मालदा (उत्तर) Lok Sabha सीट से BJP MP खगेन मुर्मू की गाड़ी पर जलपाईगुड़ी में कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था. इस हमले में मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
इसी तरह, अक्टूबर में दार्जिलिंग जिले के सुखिया पोखरी इलाके में भाजपा के दार्जिलिंग सांसद राजू बिस्टा के काफिले पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था.
–
पीएसके
You may also like

माता हारी: जासूसी की दुनिया की एक अद्वितीय महिला

सबसे खूबसूरतˈ मगर सबसे खतरनाक थी ये महिला जासूस, बिना हाथ लगाए मार दिए थे 50 हजार सैनिक﹒

एक बारˈ इस पेड़ की जड़ को टांग दो घर के मैन डोर पर खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार जानें बांधने का सही तरीका﹒

जिन घरˈ की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है﹒

इस रहस्यमयीˈ जनजाति की महिलाएं 90 की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की﹒




