कोलकाता, 24 जुलाई . अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने Thursday को पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह भाजपा शासित राज्यों में बंगाली भाषी लोगों के कथित उत्पीड़न की झूठी कहानी गढ़ रही हैं.
अभिनेता कोलकाता में पार्टी कार्यक्रमों में शामिल हुए, जहां पर उन्होंने कहा, “देश में कहीं भी बंगाली भाषी लोगों का अनावश्यक उत्पीड़न नहीं हुआ. तृणमूल कांग्रेस के पास चुनाव से पहले मुद्दों की कमी है, इसलिए Chief Minister इस मुद्दे पर झूठी कहानी बनाकर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रही हैं.”
मिथुन ने तृणमूल कांग्रेस के उस दावे को भी खारिज करते हुए कहा कि भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई), भाजपा और केंद्र सरकार के इशारे पर बंगाल के मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से चुनिंदा तरीके से हटा रहा है.
उन्होंने आगे कहा, “किसी भी बंगाली मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से नहीं हटाया जा रहा. केवल उन लोगों के नाम हटाए जा रहे हैं जो अवैध रूप से घुसपैठ करके वोटर लिस्ट में शामिल हुए हैं.”
उन्होंने दावा करते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल में ही सबसे ज्यादा अवैध घुसपैठिए वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने में सफल हो रहे हैं.
मिथुन ने कहा, “तृणमूल कांग्रेस को पता है कि इन घुसपैठियों के नाम हटने के बाद वे साल 2026 के विधानसभा चुनाव में 294 में से 70 सीटें भी नहीं जीत पाएंगे. इसलिए वे घबराए हुए हैं और ईसीआई की विशेष मतदाता सूची संशोधन का विरोध कर रहे हैं.”
मिथुन ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे चुनाव आयोग की मदद करें और उन अवैध घुसपैठियों की पहचान करें जिनके नाम वोटर लिस्ट में शामिल हैं. तृणमूल कांग्रेस शुरू से ही इस विशेष संशोधन का विरोध कर रही है.
–
एनएस/डीएससी
The post ममता बनर्जी बंगालियों के उत्पीड़न पर झूठी कहानी गढ़ रही हैं: मिथुन चक्रवर्ती appeared first on indias news.
You may also like
पौराणिक प्रेम कथा: इंद्र का श्राप और पुष्पवती-माल्यवान का संघर्ष
सुबह-सुबह ˏ उठते ही ब्रश करने की गलती कर रहे हैं आप भी? एक्सपर्ट ने बताया क्यों ये आपके दांतों के लिए है खतरनाक
जब ˏ शिव के मंदिर को तोड़कर मीट की दुकान बनाना चाहती थी सरकार फिर जो हुआ देखकर कांप उठे थे मुस्लिम
हार्ट ˏ अटैक आने से पहले शरीर चीख-चीख कर देता है ये 5 इशारे, पर ज़्यादातर लोग कर देते हैं नज़रअंदाज़
Delhi ˏ NCR Night Life NCR की इन 6 जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा, आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी