Mumbai , 31 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी Actress मोनालिसा को कौन नहीं जानता. उन्होंने अपने दम पर भोजपुरी से लेकर Bollywood और टीवी इंडस्ट्री में छाप छोड़ी है. Friday को Actress ने अपनी नई माइक्रो ड्रामा सीरीज की टीम को धन्यवाद दिया.
अपने अभिनय के लंबे सफर को तय करते हुए Actress ने अब माइक्रो ड्रामा सीरीज में हाथ आजमाया है. Actress ने इंस्टाग्राम पर सीरीज की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने ‘सैयारा’ गाना भी ऐड किया.
Actress ने कैप्शन लिखा, “मेरे प्यारे दर्शकों, मेरे नए प्रोजेक्ट को इतना सारा प्यार देने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद. पहली पहल हमेशा खास होती है और यह मेरी पहली माइक्रो ड्रामा सीरीज है. सभी दर्शकों को यह इतनी पसंद आई. सच में बहुत अच्छा लग रहा है. मेरे को-एक्टर्स, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर समेत पूरी टीम को धन्यवाद.”
‘सैयारा’ गाना फिल्म सैयारा का टाइटल ट्रैक है, जिसे फरहीन अब्दुल ने गाया है और इसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं और म्यूजिक तनिष्क बागची, फहीम अब्दुलाह और अरसलन निजामी ने दिया है.
फिल्म ‘सैयारा’ की बात करें तो इसे मोहित सूरी ने निर्देशित किया. फिल्म में अनीत पड्डा और अहान पांडे मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी दो ऐसे युवा कलाकारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने टूटे दिलों के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करना चाहते हैं. कृष कपूर (अहान पांडे), एक होनहार संगीतकार है जो अपने जज्बातों को सुरों और गीतों के जरिए दुनिया तक पहुंचाना चाहता है, जबकि वाणी बत्रा (अनीत पड्डा), एक लेखिका है जो कविताओं में अपने दर्द को शब्दों में ढालती है.
यूं तो हिंदी सिनेमा में मोनालिसा ने कई फिल्में कीं, लेकिन उन्हें असल पहचान भोजपुरी सिनेमा से मिली थी. उन्होंने 2008 में भोले शंकर से भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. मोनालिसा ने अपने फिल्मी सफर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. साथ ही साथ उन्होंने कई आइटम सॉन्ग्स में भी डांस किया है.
–
एनएस/एबीएम
You may also like

देश में 2013 के बाद नहीं हुआ कोई बड़ा आतंकी हमला... अजीत डोभाल का बड़ा बयान

भारत की राजधानी का बदलेगा नाम! जान लीजिए इंद्रप्रस्थ का इतिहास, दिल्ली कब और कैसे बनी देश की राजधानी?

Aurton Ki Mandi: इस जगह लगती हैं औरतों की मंडी, मात्र 4 हजार में बिक जाती हैं वर्जिन लड़कियां, नर्क से भी बदतर होते हैं हालात

Tulsi Vivah 2025 Vidhi And Puja Samagri : तुलसी विवाह संपूर्ण विधि और पूजा सामग्री लिस्ट यहां पढ़ें

Shreyas Iyer Discharged From Hospital : श्रेयस अय्यर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, अभी कुछ दिन फॉलोअप के लिए सिडनी में ही रहेंगे




