New Delhi, 31 जुलाई . ‘राष्ट्रमंडल युवा खेल- 2027’ की मेजबानी माल्टा में होगी. यह युवा राष्ट्रमंडल खेलों का आठवां संस्करण है. खेलों के इस महाकुंभ में 74 देशों और क्षेत्रों के 14 से 18 वर्ष की आयु के 1,000 से अधिक एथलीटों के आठ खेलों में प्रतिस्पर्धा करने की उम्मीद है.
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने एक रिलीज में कहा, “यह आयोजन युवा खेलों को छोटे और द्वीपीय देशों तक ले जाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. माल्टा में विश्वस्तरीय सुविधाएं हैं, जिनमें माल्टा और गोजो द्वीपों के चार मुख्य समूहों में आयोजन स्थल शामिल हैं. होटलों का उपयोग दो एथलीट विलेज बनाने के लिए किया जाएगा. प्रत्येक द्वीप पर एक खेल विलेज होगा.”
खेल कार्यक्रम में आठ खेल शामिल होंगे. नौकायन और वाटर पोलो को पहली बार शामिल किया गया है. इसके अलावा एथलेटिक्स, पैरा एथलेटिक्स, नेटबॉल, स्क्वैश, तैराकी, पैरा तैराकी, ट्रायथलॉन और भारोत्तोलन शामिल हैं. यह विशिष्ट कार्यक्रम स्थानीय और कॉमनवेल्थ युवाओं के आकर्षण को अधिकतम करने और मौजूदा अत्याधुनिक आयोजन स्थलों का उपयोग करने के लिए डिजाइन किया गया है.
राष्ट्रमंडल युवा खेल 2027 में पहली बार पैरा तैराकी को शामिल किया जाएगा.
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट के अध्यक्ष डॉ. डोनाल्ड रुकारे ने कहा, “हम 2027 में माल्टा में कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स आयोजित करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. कॉमनवेल्थ स्पोर्ट माल्टा और माल्टा सरकार को उनकी प्रतिबद्धता और दूरदर्शिता के लिए धन्यवाद देते हैं. माल्टा का एथलीट-प्रथम प्रस्ताव, विश्व स्तरीय सुविधाएं और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी का सिद्ध अनुभव इसे एक आदर्श मेजबान बनाता है. हम 2027 में माल्टा के खूबसूरत द्वीप पर आने के लिए उत्सुक हैं.”
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट माल्टा के अध्यक्ष जूलियन पेस बोनेलो ने कहा, “माल्टा 2027 एकता, युवाओं और उत्कृष्टता का उत्सव होगा. यह एक दीर्घकालिक दृष्टिकोण है, जो किसी एक आयोजन से कहीं आगे तक फैला हुआ है. यह खेलों में भागीदारी, खिलाड़ियों के विकास और अंतर्राष्ट्रीय पहचान में एक विरासत बनाने के बारे में है. हमारे युवा खिलाड़ियों को घरेलू धरती पर प्रतिस्पर्धा करने और एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित करने का एक अनूठा अवसर मिलेगा.”
–
पीएके/एबीएम
The post ‘राष्ट्रमंडल युवा खेल- 2027’ माल्टा में आयोजित होंगे appeared first on indias news.
You may also like
मैट हेनरी की घातक गेंदबाजी, पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराया
17 साल के छात्र ने खुद को किया किडनैप! फिरौती मांगने के लिए पिता को किया फोन, 150 कैमरों के फुटेज से खुल गया राज
15 दिन में कमर का साइज एक्सेल से हो जाएगा मीडियम बस कर लें 3 कसरत, एक्सपर्ट ने बताया
4 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड, इस खास मामले में की मुरलीधरन-वकार यूनुस की बराबरी
Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर शुरू, सुरक्षा बलों ने कम से कम 3 आतंकवादियों को घेरा, जानें अपडेट