पटना, 21 जुलाई . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने Monday को कहा कि एनडीए सरकार का असली चेहरा अब सबके सामने आ चुका है. उप Chief Minister विजय सिन्हा और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी के बीच विधायक दल की बैठक में जिस तरह तू-तू, मैं-मैं और हाथापाई की नौबत आ गई, उसने यह साफ कर दिया है कि पूरी एनडीए सरकार भ्रष्टाचार के काले खेल में लिप्त है.
उन्होंने कहा, “ग्लोबल टेंडर के नाम पर ग्रामीण कार्यक्रमों में हो रही लूट पर सवाल उठाने पर विजय सिन्हा और अशोक चौधरी आपस में भिड़ गए. मंत्री चौधरी ने भी पलटवार करते हुए खदानों की लूट का मुद्दा उठा दिया. यानी, भ्रष्टाचार और घोटाले की मलाई बांटने को लेकर अब मंत्रियों के बीच खुली लड़ाई हो रही है.”
प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने Chief Minister नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “बैठक में Chief Minister मूकदर्शक बने बैठे थे. सवाल यह है कि क्या यही सुशासन है? बिहार के लोग देख रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी और जदयू के नेता भ्रष्टाचार में बंटवारे को लेकर किस हद तक गिर चुके हैं. यह सरकार नैतिक रूप से पूरी तरह फेल है.”
उन्होंने कहा, “14 करोड़ बिहारियों का विश्वास इस सरकार ने तोड़ा है. यह सरकार अब एक पल भी बिहार में रहने योग्य नहीं है. भ्रष्टाचार ने ब्लॉक से लेकर सचिवालय और मंत्रिमंडल तक सबको निगल लिया है. अब तो हाल यह है कि खुद मंत्री और उप Chief Minister पैसे की बंदरबांट को लेकर लड़ रहे हैं.”
शक्ति सिंह यादव ने आगे कहा, “भ्रष्टाचार की जड़ इतनी गहरी हो गई है कि Chief Minister नीतीश कुमार पूरी तरह अचेत और असहाय हो चुके हैं. बिहार को एनडीए गठबंधन से मुक्ति दिलाना बेहद जरूरी है.”
दरअसल, Monday को एनडीए की बैठक में उप Chief Minister विजय सिन्हा और मंत्री अशोक चौधरी के बीच बहस की बात निकल कर आई है. बताया जाता है कि इस बैठक के दौरान उप Chief Minister सिन्हा ने आरोप लगाया कि जदयू कोटे के एक मंत्री अशोक चौधरी घूम-घूमकर अपने विभाग की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं लेकिन उसमें गठबंधन के विधायकों को नहीं बुलाया जाता है. इसके बाद बैठक में हंगामा हो गया.
–
एमएनपी/एएस
The post एनडीए की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी, अब मंत्री और उप मुख्यमंत्री आमने-सामने : शक्ति सिंह यादव appeared first on indias news.
You may also like
आम आदमी की थाली और प्रधानमंत्री की थाली में कितना फर्क? जानिए नरेंद्र मोदी के रोज के खाने का पूरा खर्चा और डाइट प्लान`
कहीं भी, कभी भी आ जाती है गैस या फार्ट? जानिए इसकी असली वजह और पेट को बिल्कुल शांत करने का आयुर्वेदिक तरीका`
सावन में नंदी के कान में मनोकामना बोलने का सही तरीका
मार्कशीट के बहाने प्रेमी संग भागी बीवी, पति ने पकड़ा तो हाइवे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा`
भारत में हानिकारक मसालों का खुलासा: कैंसर पैदा करने वाले केमिकल्स की पहचान