Mumbai , 7 अक्टूबर . देश में अंतरराष्ट्रीय व्यापार, निवेश और व्यापार में आसानी को बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Tuesday को गिफ्ट सिटी में फॉरेन करेंसी सेटलमेंट सिस्टम (एफसीएसएस) का अनावरण किया.
‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025’ में लोगों को संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा कि फॉरेन करेंसी सेटलमेंट सिस्टम से रियल-टाइम आधार पर निर्बाध लेनदेन की सुविधा की समस्या को हल करने में मदद मिलेगी, साथ ही इससे तरलता को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
उन्होंने आगे बताया कि एफसीएसएस इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर (आईएफएससी) के अंतर्गत एक भुगतान प्रणाली होगी, जिसे रियल-टाइम में विदेशी मुद्रा में लेनदेन निपटाने के लिए डिजाइन किया गया है.
वित्त मंत्री के मुताबिक, “इससे गिफ्ट आईएफएससी उन चुनिंदा वित्तीय केंद्रों के समूह में शामिल हो गया है जिनमें हांगकांग, टोक्यो, मनीला आदि शामिल हैं, जिनके पास स्थानीय स्तर पर विदेशी मुद्रा लेनदेन निपटाने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर है.”
कंपनियों और आईएफएससी द्वारा विदेशी मुद्रा में किए जाने वाले लेनदेन वर्तमान में बैंकिंग व्यवस्था के माध्यम से निपटाए जाते हैं, जो विभिन्न प्रतिभागियों और कई बैंकों के माध्यम से होता है. हालांकि, फिलहाल ऐसे लेनदेन को रियल टाइम आधार पर नहीं निपटाया जाता है.
वित्त मंत्री ने कहा कि एफसीएसएस आईएफएससी के भीतर विदेशी मुद्रा लेनदेन के निर्बाध और कुशल निपटान की सुविधा 36-48 घंटों में नहीं बल्कि रियल टाइम आधार पर प्रदान करता है, जिससे तरलता प्रबंधन और परिचालन में लचीलापन बढ़ता है, और पीएसएस अधिनियम के तहत नियामक निरीक्षण का अनुपालन सुनिश्चित होता है.
India अब फिनटेक कंपनियों की संख्या के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर है और डिजिटल भुगतान की मात्रा में भी अग्रणी है, जहां 2024-25 में 261 लाख करोड़ रुपए मूल्य के 18,580 करोड़ से अधिक यूपीआई लेनदेन हुए थे.
Gujarat इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी, जिसे गिफ्ट सिटी भी कहा जाता है. यह Gujarat के गांधीनगर में एक केंद्रीय व्यावसायिक जिला है.
–
एबीएस/
You may also like
12वीं साइंस स्टूडेंट्स को सीखने चाहिए ये 3 AI Skill, माने जा रहे हैं विज्ञान की दुनिया में कामयाबी की सीढ़ी!
निसान सी-एसयूवी 'टेक्टॉन' से उठा पर्दा, बाजार में आएगी अगले साल
वर्ल्ड कप में लगातार 2 मैच में फ्लॉप, फिर भी घाटा नहीं, महिला वनडे रैंकिंग में अब भी टॉप पर स्मृति मंधाना
सास के प्यार में पागल दामाद ने की पत्नी की हत्या, सास संग रोमांस की तस्वीरें वायरल!
Nifty 500 के ये 10 Stocks 50% तक टूटे, फिर भी म्यूचुअल फंड्स लगातार बढ़ा रहे निवेश; क्या आपके पोर्टफोलियो में भी हैं ये शेयर?