चंडीगढ़, 21 जुलाई . भारतीय क्रिकेट टीम में हरियाणा के क्रिकेटर अंशुल कंबोज को शामिल किया गया है. हरियाणा के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉल पर क्रिकेटर से बातचीत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं.
Chief Minister नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “इंग्लैंड में चल रही टेस्ट मैच सीरीज के लिए करनाल के लाल अंशुल कंबोज का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होना समस्त हरियाणा वासियों के लिए गर्व और उल्लास का विषय है. हरियाणा की माटी में खेलकर इस मुकाम तक पहुंचने वाले होनहार बेटे अंशुल को आज वीडियो कॉल के माध्यम से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.”
दरअसल, हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के मौजूदा दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद अंशुल को टीम में लेने का फैसला लिया गया.
24 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 79 विकेट झटके थे. वह पिछले महीने भारत-ए टीम का हिस्सा थे. इस दौरान दो तीन दिवसीय मैच खेले गए. अंशुल ने दोनों मैचों में कुल पांच विकेट अपने नाम किए.
वहीं, लिस्ट-ए के 25 मुकाबलों में अंशुल 40 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में 30 टी20 मुकाबले भी खेले, जिसमें 34 विकेट चटकाए.
–
एससीएच
The post हरियाणा : भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने पर सीएम सैनी ने अंशुल कंबोज को दी बधाई appeared first on indias news.
You may also like
जब शिव के मंदिर को तोड़कर मीट की दुकान बनाना चाहती थी सरकार फिर जो हुआ देखकर कांप उठे थे मुस्लिम`
करोड़पति बनने के चक्कर में भेज दी बीवी दुबई… वहां शेखों ने दबोचकर चबा डाली. दिन में कई-कई बार किया ऐसा हाल`
दीमक से परेशान हैं? मात्र 10 रुपये में बनाएं यह शक्तिशाली इंजेक्शन… बस लगाते ही जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ेंगी`
हार्ट अटैक आने से पहले शरीर चीख-चीख कर देता है ये 5 इशारे, पर ज़्यादातर लोग कर देते हैं नज़रअंदाज़`
इस मंदिर के घड़े से असुर आज भी पीते हैं पानी, लेकिन दूध डालते ही हो जाता है ये चमत्कार`