महाबलीपुरम, 15 जुलाई . तमिलनाडु के महाबलीपुरम में 3 से 12 अगस्त तक ‘एएसएफ एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप- 2025’ का आयोजन होगा. इस चैंपियनशिप में एशिया के सर्वश्रेष्ठ सर्फर्स हिस्सा लेंगे. इस चैंपियनशिप को तमिलनाडु सरकार, युवा कल्याण एवं खेल विकास विभाग और तमिलनाडु खेल विकास प्राधिकरण (एसडीएटी) का समर्थन प्राप्त है.
चैंपियनशिप में 20 एशियाई देशों के एथलीट एक साथ नजर आएंगे. ओपन पुरुष, ओपन महिला, अंडर-18 लड़के और अंडर-18 लड़कियां वर्ग में प्रतियोगिता होगी. सर्फर्स 2026 एशियाई खेलों के क्वालीफिकेशन के लिए भी प्रतिस्पर्धा करेंगे. इस वजह से यह प्रतियोगिता और अहम है.
प्रतियोगिता में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, चीन, भारत, इंडोनेशिया, जापान, कोरिया, कुवैत, लेबनान, मलेशिया, मालदीव, म्यांमार, फिलीपींस, सऊदी अरब, सिंगापुर, श्रीलंका, चीनी ताइपे, थाईलैंड, यूएई, उज़्बेकिस्तान भाग ले रहे हैं.
चैंपियनशिप में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं- श्रीकांत डी- तमिलनाडु, किशोर कुमार- तमिलनाडु, रमेश बुडियाल- केरल, कमाली मुर्थी- तमिलनाडु, एस शांति बनारसे- गोवा, सृष्टि सेल्वम- गोवा, तायिन अरुण- तमिलनाडु, हरिश पी- तमिलनाडु, प्रह्लाद श्रीराम- तमिलनाडु, आद्या सिंह- कर्नाटक, धमयंती श्रीराम- तमिलनाडु, सान्वी हेगडे- कर्नाटक. कोच समाई रेबल और सहायक कोच संजय एस. हैं.
तमिलनाडु भारत के सर्फिंग आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है. भारत के 12 सर्फिंग एथलीट में से 8 इसी राज्य से आते हैं. यह इस राज्य द्वारा सर्फिंग पर दिए जा रहे ध्यान का सबूत है.
तमिलनाडु ने पूर्व में भी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और अंतर्राष्ट्रीय सर्फिंग प्रतियोगिताओं की मेजबानी की है, जिसमें राज्य के सर्फर्स का दबदबा रहा है.
वैश्विक आयोजनों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले तमिलनाडु के सर्फर्स का दबदबा है, जिनमें विश्व सर्फिंग गेम्स 2023 में 4 में से 3 एथलीट और एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले 8 में से 7 एथलीट शामिल हैं, जिससे भारत को एशियाई खेलों के अतिरिक्त स्थान हासिल करने में मदद मिली.
महाबलीपुरम में होने वाली एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप 2025 में नव-विजेता पुरुष और महिला चैंपियनों को सर्फसिटी अल-साल्वाडोर एएलएएस ग्लोबल फाइनल में सीधे प्रवेश मिलेगा, जो 17-23 नवंबर, 2025 को आयोजित होगा.
तमिलनाडु के उपChief Minister और युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री, उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु हमेशा से खेलों के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने और उत्कृष्टता एवं समावेशिता की भावना को बढ़ावा देने में विश्वास करता रहा है. तमिलनाडु में एएसएफ एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप की मेजबानी, सर्फिंग जैसे नए खेलों को बढ़ावा देने, हमारे एथलीटों के लिए विश्व स्तरीय अवसर पैदा करने और भारत के खेल एवं साहसिक पर्यटन केंद्र के रूप में तमिलनाडु की स्थिति को मजबूत करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. हमें अपने सर्फर्स का समर्थन करने पर गर्व है और हम एशिया के सर्वश्रेष्ठ सर्फर्स का अपने तटों पर स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.
भारतीय सर्फिंग महासंघ के अध्यक्ष अरुण वासु ने कहा कि महाबलीपुरम में एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप का आयोजन भारतीय सर्फिंग के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. तमिलनाडु को अग्रणी भूमिका में रखते हुए, हम न केवल अपने एथलीटों को प्रदर्शित कर रहे हैं, बल्कि एएसएफ-पीएएसए पहल जैसी साझेदारियों के माध्यम से एक मजबूत वैश्विक समुदाय का निर्माण भी कर रहे हैं. यह आयोजन अनगिनत युवा सर्फर्स को बड़े सपने देखने और ऊंचा उठने के लिए प्रेरित करेगा.
–
पीएके/जीकेटी
The post तमिलनाडु : महाबलीपुरम में ‘एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप- 2025’ का आयोजन first appeared on indias news.
You may also like
Rajasthan Politics: जन आक्रोश रैली के बाद गरजे हनुमान बेनीवाल, धारा-163 तोड़ने की चेतावनी से गरमाया सियासी माहौल
क़रीब 86 करोड़ रुपये में बिका ये बैग क्यों है ख़ास?
Rajasthan: सरकार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों को दी सौगात, दिया कुमारी ने इस बात का भी कर दिया है ऐलान
16 जुलाई 2025 राशियों का सौभाग्य: इन 5 भाग्यशाली राशियों को मिलेगा ग्रहों का साथ! अटके काम होंगे पूरे, वीडियो में जानें क्या कहता है आपका भाग्य
राजस्थान में 400 करोड़ के मेगा फ्रॉड का खुलासा! मिर्जापुर से पकड़ा गया मास्टरमाइंड, बना रखी थीं कई फर्जी कंपनियां