New Delhi/jaipur, 25 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से हुए हादसे पर दुख जताया है. इस घटना में अब तक 5 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद प्रधानमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं.
प्रधानमंत्री ने कहा, “राजस्थान के झालावाड़ स्थित एक स्कूल में हुई दुर्घटना दुखद और अत्यंत दुखद है. इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं हादसे के शिकार छात्रों और उनके परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. अधिकारी पीड़ित जनों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.”
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी.
Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “झालावाड़ के पीपलोदी में स्कूल की छत गिरने से हुआ हादसा बेहद पीड़ादायक है. इस दुखद दुर्घटना में दिवंगत हुए बच्चों को विनम्र श्रद्धांजलि. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
पूर्व Chief Minister वसुंधरा राजे ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “पीपलोदी, मनोहरथाना के स्कूल भवन में हुआ हादसा अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. जनहानि और कई बच्चों के घायल होने का समाचार हृदयविदारक है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत मासूम आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति दें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं.”
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मांग की है कि इस हादसे की गहनता से जांच होनी चाहिए और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई बच्चों की दर्दनाक मृत्यु हो गई. इस हादसे में अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. साथ ही, घायल बच्चों के शीघ्र और पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”
–
डीसीएच/
The post झालावाड़ स्कूल हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख, घायल बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की appeared first on indias news.
You may also like
आत्महत्या की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए आईआईटी खड़गपुर ने शुरू की 'सेतु'
गुरुग्राम: गाड़ी खराब हुई तो पुलिस अधिकारी ने अभ्यर्थी को पहुंचाया परीक्षा केंद्र
सोनीपत: परीक्षा देने जा रही फैमिली की कार दुर्घटनाग्रस्त, महिला गंभीर
जीप और कार की टक्कर में दो युवकों की मौत, छह घायल
राजस्थान में फिर सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट