नोएडा, 3 सितंबर . एनसीआर में मानसून एक बार फिर पूरी रफ्तार से सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने 3 सितंबर सहित आने वाले एक हफ्ते तक बारिश की संभावना जताई है.
Wednesday दोपहर बाद से ही दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति भी पैदा हो गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, 3 सितंबर को दोपहर, शाम और रात—तीनों समय बिजली कड़कने और हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक वाले बादल छाने की संभावना है. 4 और 5 सितंबर को भी “थंडरस्टॉर्म विद रेन” का पूर्वानुमान है, जबकि 6 और 7 सितंबर को गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. 8 सितंबर को आसमान आमतौर पर बादलों से घिरा रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
भारी बारिश के चलते वायुमंडलीय स्थितियों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार दर्ज किया गया है. दिल्ली के अधिकांश मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एयर क्वालिटी “अति उत्तम” और “अच्छी” श्रेणी में दर्ज की गई है. उदाहरण के तौर पर, अय्यनागर का एक्यूआई 37, बवाना 39, मुनक्का 35, और नरेला 44 दर्ज किया गया.
वहीं, कुछ स्थानों जैसे कि जहांगीरपुरी (एक्यूआई 108) और नॉर्थ कैंपस (एक्यूआई 197) में हवा की गुणवत्ता “मध्यम से खराब” स्तर पर पाई गई. नोएडा में भी सेक्टर-125 का एक्यूआई 48 और सेक्टर-116 का एक्यूआई 47 रहा, जबकि सेक्टर-62 में 112 दर्ज किया गया, जो “मध्यम” श्रेणी में आता है.
दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश से तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है. अधिकतम तापमान जहां 33-34 डिग्री सेल्सियस तक सीमित है, वहीं न्यूनतम तापमान 23-24 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. इससे लोगों को तपिश और उमस से राहत मिली है, लेकिन दूसरी ओर जलभराव ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है. कई मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून के इस सक्रिय दौर से हवा की गुणवत्ता सुधरती रहेगी और मौसम सुहावना बना रहेगा.
–
पीकेटी/एएस
You may also like
भारत को लेकर ट्रंप के बदले तेवर पर इसराइल में ऐसी बहस
मानसून में Fungal Infection क्यों होता है? जानें कारण और बचाव!
NEET PG 2025: काउंसलिंग शेड्यूल पर सस्पेंस बरकरार, आंसर-की जारी होने में देरी बन रही बड़ी वजह
Jawaharlal Nehru का पहला सरकारी आवास फिर से चर्चाओं में, 1100 करोड़ में हुआ सौदा, रहा हैं कई ऐतिहासिक फैसलों का गवाह
उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक