Patna, 31 अगस्त . बिहार के उपChief Minister और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने Sunday को कहा कि विधानसभा चुनाव में स्पष्ट है कि सीधे ‘लालूवाद’ और ‘नीतीशवाद’ की लड़ाई है. बिहार की जनता को तय करना है कि उसे विनाश चाहिए या विकास.
Patna में मीडिया से बातचीत में उन्होंने Lok Sabha में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश और बिहार की राजनीति में दिल्ली में एक युवराज है जिसके परिवार ने 55 वर्षों तक सत्ता में बैठने का काम किया है और एक बिहार में हैं, जो खुद को ही राजा बनाएंगे.
उन्होंने तंज कसते हुए आगे कहा कि जब तक लालू यादव सासाराम नहीं गए, तब तक राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू नहीं हुई. इन लोगों को कोई नहीं पहचानता. वे सासाराम से निकले तक नहीं. जब तक लालू यादव नहीं पहुंचे, राहुल गांधी में यात्रा पर निकलने की हिम्मत नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि बिहार में लालू यादव हैं. लालू यादव को जेल में कांग्रेस पार्टी ने डाला.
सम्राट चौधरी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व Chief Minister और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से जुड़े एक प्रश्न पर तंज कसते हुए कहा कि वे स्वतंत्र तौर पर Chief Minister नहीं रहे हैं. उनके ऊपर तीन-तीन सुपर Chief Minister थे. सबसे पहले मुलायम सिंह थे, फिर रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव थे. अब तो कुनबा और बढ़ गया है. अब तो धर्मेंद्र यादव, बच्चा यादव और डिंपल यादव भी आ गए हैं. अब ये बेचारे क्या करेंगे?
उन्होंने कहा कि इन लोगों ने उत्तर प्रदेश को लूटा है. अखिलेश यादव को बताना चाहिए कि क्या वे अपने परिवार के बाहर के किसी व्यक्ति को वहां Chief Minister बना सकते हैं?
–
एमएनपी/एसके/एएस
You may also like
गूगल` पर खूबसूरत दुल्हन ढूंढ़ते हुए दिल्ली से मध्य प्रदेश पहुंच गया इंजीनियर फंस गया बहुत बुरा
Ro Khanna Got Angry On Donald Trump : भारत से अमेरिका के बिगड़ते रिश्तों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप पर भड़के भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना
आपके` पेशाब का रंग भी दिख रहा है ऐसा तो समझो सड़ना शुरू हो गया लिवर ये 10 चीजें खाने से Liver से बाहर निकल जाता है सारा विषाक्त
NIA का बड़ा खुलासा: TRF की विदेशी फंडिंग और पाक कनेक्शन बेनकाब
राजस्थान को मिला 1500 करोड़ का रोड गिफ्ट, डिप्टी CM दिया कुमारी ने सुरक्षा और क्वालिटी पर जताया फोकस