चाईबासा, 27 जुलाई . झारखंड के चाईबासा में पुलिस और सुरक्षा बलों को माओवादी नक्सलियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है. जंगली क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान जमीन में छिपाए गए करीब 35 लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं. पुलिस का दावा है कि माओवादी बारूदी सुरंगें बिछाने और विस्फोटक सामग्री खरीदने के लिए धन इकट्ठा कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार, चाईबासा पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादियों ने जंगल में नकदी छिपाई है, जिसे नक्सली गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करना था. इसके बाद पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया.
तलाशी के दौरान जमीन में दबाए गए स्टील के डिब्बे मिले, जिनमें 35 गड्डी रुपए प्लास्टिक और कागज में लपेटकर छिपाए गए थे. पुलिस ने सावधानी से इन डिब्बों को निकाला और थाने लाया. रुपये की गिनती शुरू हो गई है, और शुरुआती अनुमान के मुताबिक यह राशि करीब 35 लाख रुपये है. सटीक राशि गिनती पूरी होने के बाद पता चलेगी.
चाईबासा पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को माओवादियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी बताया है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई उनके वित्तीय नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक अहम कदम है. चाईबासा पुलिस लगातार माओवादी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है और इस प्रकार की कार्रवाइयों से माओवादियों की कमर टूट रही है. सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया.
प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि इलाके में शांति और सुरक्षा बनी रहे.
–
एसएनसी/पीएसके
The post झारखंड के चाईबासा में माओवादियों के ठिकाने से 35 लाख रुपए बरामद appeared first on indias news.
You may also like
ट्रेन में सरेआमˈ लड़की ने किया इतना गंदा काम सब देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video
भविष्यवाणियों का रहस्य: भारत और विश्व का भविष्य
प्यार में पागलˈ लड़की मुसलमान भी बन गई सेक्स भी कर लिया फिर भी धोखा दे गया अब्दुल जैसे ही और लड़की से बनाने लगा संबंध खाई में फेंक आया
हिंदू होकर भीˈ सिर्फ बीफ खाते हैं ये 5 बॉलीवुड सितारे हरी सब्ज़ी देखते ही बनाते हैं मुँह
घुटनो से आतीˈ है टक टक की आवाज़? उठ नहीं पाते या बैठते ही दर्द होता है? जानिए ये देसी नुस्खे जो घिसे घुटनों को भी बना दें मज़बूत