Next Story
Newszop

विज्ञान भवन में नियुक्ति पत्र पाने के बाद अभ्यर्थियों ने पीएम मोदी का जताया आभार

Send Push

नई दिल्ली, 26 अप्रैल . दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में शनिवार को ‘रोजगार मेला’ के तहत सरकारी नौकरियों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए. नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थियों ने पीएम मोदी का आभार जताया.

दिल्ली के रहने वाले जनक ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि उन्हें रोजगार मेला में सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र मिला है. इस तरह के आयोजन से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी. जो मेहनत कर रहे हैं उन्हें सरकारी नौकरियां भी मिल रही हैं. पीएम मोदी का आभार इसीलिए भी जताना चाहते हैं कि पहले नियुक्ति पत्र पाने में एक से दो साल लग जाते थे. लेकिन, जब से पीएम मोदी आए हैं और रोजगार मेला शुरू हुआ है, नियुक्ति पत्र के प्रोसेस में काफी तेजी आई है. अब नियुक्ति पत्र के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता.

हापुड़ से आए सुमित ने बताया कि मुझे सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र मिला है. मैं दो साल से नौकरी की तैयारी कर रहा था. पहले की तुलना में अब व्यवस्था काफी अच्छी है. एग्जाम क्लियर करने के बाद नियुक्ति पत्र मिल रहा है. समय-समय पर सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकल रही हैं. मैं समझता हूं कि सरकारी नौकरी उन्हें जरूर मिल रही है जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं. यह कहना गलत होगा कि सरकारी नौकरी नहीं है.

ऋषभ कुमार ने कहा कि रोजगार मेला में नियुक्ति पत्र मिला है. काफी अच्छा लग रहा है. पीएम मोदी सभी का हौसला बढ़ाते हैं. पहले नियुक्ति पत्र पाने में काफी देरी होती थी. लेकिन, पीएम मोदी के आने के बाद प्रोसेस काफी आसान हो गया है. अच्छी बात है कि रोजगार मेला का आयोजन होता है, जहां हमें नियुक्ति पत्र दिया जाता है. कई लोगों से मिलना-जुलना हो जाता है. मंच पर हमें सम्मानित किया जाता है. सरकार की ओर से नियमित तौर पर वैकेंसी भी आ रही हैं.

एक अन्य अभ्यर्थी ने कहा कि सरकारी नौकरी पीएम मोदी के आने के बाद नियुक्ति पत्र पाने की प्रोसेस में काफी तेजी आई है.

डीकेएम/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now