Next Story
Newszop

देहरादून-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Send Push

देहरादून से हैदराबाद जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को गुरुवार को तकनीकी खराबी आने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. पायलट ने स्थिति को गंभीरता से समझते हुए तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. अनुमति मिलने के बाद फ्लाइट को सुरक्षित रूप से जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया.

फिलहाल इंडिगो एयरलाइंस के इंजीनियर फ्लाइट की तकनीकी खराबी को ठीक करने में लगे हैं. इस दौरान देहरादून से हैदराबाद जा रहे यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-423 ने देहरादून से हैदराबाद के लिए शाम 5:31 बजे उड़ान भरी थी. फ्लाइट को शाम 7:40 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट पर लैंड करना था, लेकिन टेक ऑफ के कुछ समय बाद ही फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई. इसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट ने तुरंत फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने की अनुमति दी, जिसके बाद शाम 7:28 बजे फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के विशेषज्ञ इंजीनियर और एयरपोर्ट का स्टाफ फ्लाइट की तकनीकी समस्या को ठीक करने में जुटे हैं. अभी तक फ्लाइट 6E-423 ने दोबारा हैदराबाद के लिए उड़ान नहीं भरी है, जिसके कारण यात्री परेशान हैं.

इसी बीच, खराब मौसम के चलते दो अन्य फ्लाइट्स को भी जयपुर डायवर्ट किया गया है. अहमदाबाद में खराब मौसम के कारण अकासा एयरलाइंस की पुणे से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट QP-1510 और एयर इंडिया की मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट AI-2493 को जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया. फिलहाल, इन दोनों फ्लाइट्स के यात्री भी फिर से अहमदाबाद जाने का इंतजार कर रहे हैं.

Loving Newspoint? Download the app now