Bengaluru, 24 सितंबर . कर्नाटक पुरुष टी20 क्रिकेट सीरीज फॉर द ब्लाइंड 2025 Wednesday को द ओवल के अल्टियोर स्पोर्ट्स में शुरू हुई. शुरुआती दिन काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले.
इस सीरीज में कर्नाटक के गौरवशाली राजवंशों कदंब, होयसल, चालुक्य और वाडियार के नाम पर चार टीमें शामिल हैं, जो राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का प्रतीक हैं.
Wednesday को पहले मैच में, कर्नाटक होयसल ने कर्नाटक कदंब पर 42 रनों से शानदार जीत दर्ज की.
इस मुकाबले में कप्तान हरीश एस ने 55 गेंदों पर 68 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 197 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में हेमंत की नाबाद 44 रनों की पारी के बावजूद कदंब की टीम विशाल स्कोरबोर्ड के दबाव में लड़खड़ा गई. यह टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी.
दूसरे मैच में, कर्नाटक वाडियार्स ने कर्नाटक चालुक्य को 59 रनों से शिकस्त दी.
कृष्णमूर्ति एस. ने 26 गेंदों में 36 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. निचले क्रम की महत्वपूर्ण साझेदारियों की बदौलत वाडियार्स ने 9 विकेट पर 176 रन बनाए.
टीम की अनुशासित गेंदबाजी और शानदार क्षेत्ररक्षण ने चालुक्य को 117 रनों पर ढेर कर दिया.
लीग चरण 24 और 25 सितंबर को जारी रहेगा. 26 सितंबर को दोपहर 1 बजे ग्रैंड फिनाले में शीर्ष दो टीमें चैंपियनशिप का खिताब जीतने के लिए आमने-सामने होंगी.
इससे पहले, फरवरी 2025 में India ने पुरुषों की द्विपक्षीय टी20 क्रिकेट सीरीज फॉर द ब्लाइंड 2025 में बांग्लादेश को 4-1 से शिकस्त दी थी. India ने 4-0 के मजबूत बढ़त के साथ सीरीज अपने नाम की, जबकि बांग्लादेश ने आखिरी मैच में वापसी करते हुए 11 रनों से कड़ी टक्कर दी थी.
मई में India ने ब्लाइंड क्रिकेट के समर्थ चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5-0 की प्रभावशाली सीरीज जीत दर्ज की. यह अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज Bengaluru के साई कृष्णन क्रिकेट स्टेडियम में खेली गई थी.
–
आरएसजी
You may also like
Asia Cup Super 4 Scenario: भारत फाइनल में... पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में किससे होगी खिताबी जंग, समीकरण समझ लीजिए
मप्र गो-वंश के वध पर पूर्ण कानूनी प्रतिबंध लगाने वाला देश का पहला राज्य: मंत्री पटेल
'वे बिना चीटिंग के कभी नहीं जीत सकते…', वसीम अकरम ने भारतीय टीम पर लगाया बेईमानी करने का आरोप
UN ने मानी भारत की ताकत मिलेगा वीटो पावर, देखते रह गए चीन-अमेरिका-पाकिस्तान
स्टार्टअप नीति एवं क्रियान्वयन योजना का लाभ लें युवा : मंत्री काश्यप