New Delhi, 10 नवंबर . मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने Monday को चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी के साथ इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (आईडीईए) के डेलिगेशन से मुलाकात की.
इस डेलिगेशन का नेतृत्व आईडीईए के महासचिव केविन कैसास जमोरा कर रहे थे. उनके साथ चीफ ऑफ स्टाफ जेसिका केहेस और सचिव (पश्चिम) सिबी जॉर्ज भी मौजूद थे.
यह पहल सीईसी के जून में स्टॉकहोम इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन इलेक्टोरल इंटीग्रिटी में की-नोट एड्रेस देने के कुछ महीने बाद हुई है.
इंटरनेशनल आईडीईए द्वारा होस्ट किए गए इस ग्लोबल फोरम में बोलते हुए, सीईसी ने आयोग की ईमानदारी से चुनाव कराने और इलेक्शन मैनेजमेंट बॉडीज (ईएमबी) के लिए ग्लोबल कैपेसिटी-बिल्डिंग पहलों को सपोर्ट करने की प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया.
इस कॉन्फ्रेंस में लगभग 50 देशों के ईएमबी का प्रतिनिधित्व करने वाले 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
उन्होंने कहा कि पूरी ईमानदारी के साथ चुनाव कराना हमारे राष्ट्रीय संकल्प का सबूत है. साथ ही, उन्होंने चुनावी तरीकों में ईसीआई की ग्लोबल लीडरशिप पर भी जोर दिया.
India की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर जोर देते हुए कुमार ने कहा कि India में चुनाव Political पार्टियों, उम्मीदवारों, ऑब्जर्वर, मीडिया और कानून लागू करने वाली एजेंसियों की निगरानी में होते हैं, जिससे हर स्टेज पर ऑडिट जैसी ट्रांसपेरेंसी बनी रहती है.
उन्होंने कहा कि आम चुनावों के दौरान, चुनाव आयोग 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को इकट्ठा करता है, जिसमें पोलिंग स्टाफ, Police, ऑब्जर्वर और पॉलिटिकल एजेंट शामिल होते हैं.
India की चुनावी प्रक्रिया के विकास के बारे में बताते हुए कुमार ने संवैधानिक मूल्यों से जुड़े रहते हुए बढ़ती मुश्किलों के हिसाब से ढलने की कमीशन की क्षमता पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि 1951-52 में 173 मिलियन वोटर्स से लेकर 2024 में 979 मिलियन तक और शुरुआती सालों में सिर्फ 0.2 मिलियन पोलिंग स्टेशनों से लेकर आज 1.05 मिलियन से ज्यादा तक, India की चुनावी यात्रा ने इंस्टीट्यूशनल दूरदर्शिता और बेमिसाल पैमाना दिखाया है.
उन्होंने कहा कि 2024 के आम चुनावों में 743 Political पार्टियों ने हिस्सा लिया. इनमें 6 राष्ट्रीय और 67 राज्य स्तरीय पार्टियां और 20 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शामिल थे. उन्होंने आगे कहा कि इस प्रक्रिया में 6.2 मिलियन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का इस्तेमाल किया गया.
–
पीएसके/एबीएम
You may also like

Leo Love Horoscope 2026 : सिंह राशि की लव लाइफ में आएगा भावनात्मक उतार-चढ़ावों का सैलाब, शनि और राहु से रहें अलर्ट

दिल्ली ब्लास्ट में पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स, यहां कॉल कर ले सकते हैं हर ताजा अपडेट

Jammu Kashmir and Punjab Bypoll LIVE: जम्मू-कश्मीर और पंजाब की इन सीटों पर उपचुनाव जारी, जानें अपडेट्स

SSC CPO, JE Exam Date 2025: एसएससी सीपीओ परीक्षा 9 दिसंबर से शुरू, जेई एग्जाम डेट भी घोषित, देखें पूरा शेड्यूल

टेलीग्राम पर फैला रहा था कट्टरपंथ का जहर... गुजरात ATS के हत्थे चढ़ा शवारमा बेचने वाले हैदराबादी डॉक्टर के बारे में जान लीजिए




