Mumbai , 8 सितंबर . सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार काफी धीमी है. फिल्म को रिलीज हुए दस दिन हो चुके हैं, लेकिन कुछ खास कलेक्शन नहीं हो पाया है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ‘परम सुंदरी’ ने दूसरे Sunday को यानी रिलीज के 10वें दिन 2.50 करोड़ रुपए की कमाई की. इस तरह फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन अब 46 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है. फिल्म ने कामकाजी दिनों में कुछ खास कमाई नहीं की, लेकिन वीकेंड पर दर्शकों की मौजूदगी ने इसकी रफ्तार थोड़ी तेज की.
दूसरी ओर, विदेशों में भी फिल्म को कुछ हद तक सराहा गया है और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर यह अब तक 70 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा चुकी है.
‘परम सुंदरी’ ने रिलीज के पहले दिन 7.25 करोड़ रुपए की शुरुआत के साथ बॉक्स ऑफिस पर एंट्री ली थी. इसके बाद दूसरे दिन इसमें उछाल देखने को मिला और इसने 9.25 करोड़ रुपए कमाए. वहीं, तीसरे दिन फिल्म ने अपने शुरुआती वीकेंड का सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 10.25 करोड़ रुपए की कमाई की.
हालांकि, चौथे दिन Monday को कामकाजी दिन की वजह से कलेक्शन में गिरावट आई और यह घटकर 3.25 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. पांचवें दिन थोड़ी सी रिकवरी हुई और फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपए कमाए.
छठे दिन इसकी कमाई घटकर 2.85 करोड़ रुपए रह गई और सातवें दिन गिरावट के साथ 2.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ. इस तरह पहले हफ्ते में फिल्म ने कुल 39.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया.
दूसरे हफ्ते की शुरुआत धीमी रही, जहां आठवें दिन फिल्म ने सिर्फ 1.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. नौवें दिन, हल्की बढ़त देखने को मिली और फिल्म ने 2 करोड़ रुपए कमाए. अब दसवें दिन 2.50 करोड़ रुपए की कमाई की.
‘परम सुंदरी’ का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के एक अमीर बिजनेसमैन की भूमिका में हैं, जबकि जान्हवी कपूर केरल की एक कलाकार का किरदार निभा रही हैं. दो अलग-अलग दुनिया से आए ये किरदार कैसे एक-दूसरे के करीब आते हैं और उनके बीच की खट्टी-मीठी केमिस्ट्री कैसे एक प्यारी सी प्रेम कहानी बनती है, इसी पर फिल्म की कहानी आधारित है.
फिल्म में संजय कपूर, मनजोत सिंह और इनायत वर्मा जैसे कलाकार भी अहम किरदार में हैं.
–
पीके/एबीएम
You may also like
शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
बिना चेहरा ढंके हथियार लहरा रहा था अपराधी, तीन हेलमेट पहनकर मचा रहे थे तांडव
ट्रांसजेंडर समूह ने मुख्य धारा में जोड़ने के लिए ने डीसी को दिया धन्यवाद
बच्चों के लिए माता ही प्रथम शिक्षिका है: विवेक
अनूपपुर: अवैध शराब तस्करी करते वाहन में 290 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त, गाड़ी छोड़कर भाग गया चालक