Next Story
Newszop

ऑपरेशन सिंदूर रहा सफल, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा विश्व हमारे साथ: संजय सेठ

Send Push

रांची, 26 मई . ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को एक्सपोज करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कई विदेशी देशों की यात्रा पर हैं. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की यात्रा पर केंद्रीय राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरा विश्व भारत के समर्थन में खड़ा है. पूरा विश्व पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को देख और समझ रहा है. पहलगाम में निर्दोष 26 लोगों की जान ली गई. इस आतंकी हमले की विश्व स्तर पर निंदा हुई है.

सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान संजय सेठ ने कहा, “पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को पूरी दुनिया ने सराहा है. आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान बार-बार परमाणु बम की धमकी देता है.”

उन्होंने दावा किया कि भारत का डेलिगेशन अपने उद्देश्य में कामयाब हो रहा है. बोले, ” आतंकवाद को पनाह देने वाले देश को बेनकाब करने के लिए हमारे सांसद विदेशी दौरे पर हैं. जिन-जिन देशों में हमारा प्रतिनिधिमंडल जा रहा है, वहां की सरकार और लोग हमारे साथ हैं. आतंकवाद के खिलाफ पीएम मोदी की जीरो टॉलरेंस की नीति है. पूरी दुनिया भारत के नीति के साथ खड़ी है.”

नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी की ओर से 2047 तक भारत को विकसित बनाने का एजेंडा पेश किए जाने पर केंद्रीय राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा, ” पीएम मोदी का संकल्प 2047 तक विकसित भारत का है और भारत जापान को पीछे छोड़ चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है. जापान जो तकनीक के मामले में बहुत आगे है और उसे पीछे छोड़ना भारत के लिए एक सुखद संदेश है. आने वाले वर्षों में हम तीसरी अर्थव्यवस्था भी बनेंगे. पीएम मोदी ने जो भी संकल्प लिए हैं पूरे होंगे. गांव से लेकर शहर तक सभी लोगों का एक ही मकसद है कि विकसित भारत 2047. हमें उम्मीद है कि हम इसे वक्त से पहले हासिल कर लेंगे.”

डीकेएम/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now